in

गैंगस्टर नीरज चस्का को अमृतसर से चंडीगढ़ लाएगी पुलिस: बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में था शामिल; 4 साल पहले 5 गोलियां मारकर की थी हत्या – Chandigarh News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर नीरज चस्का को अमृतसर से चंडीगढ़ लाएगी पुलिस:  बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में था शामिल; 4 साल पहले 5 गोलियां मारकर की थी हत्या – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गैंगस्टर नीरज चस्का, जो अभी अमृतसर जेल में बंद है। पुलिस13 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ लेकर आएगी।

चंडीगढ़ में 4 साल पहले हुए बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में शामिल गैंगस्टर नीरज चस्का को पुलिस अमृतसर जेल से चंडीगढ़ लेकर आएगी। नीरज चस्का बंबिहा गैंग का शूटर है। चंडीगढ़ पुलिस ने चस्के से पूछताछ के लिए अदालत में प्रोडक्शन वारंट लगाया था, जिसे अदालत ने मं

.

अक्टूबर 2022 में पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने गैंगस्टर नीरज को गिरफ्तार किया था। नीरज 2019 से ही फरार चल रहा था । नीरज फरीदकोट के गांव जैतो का रहने वाला है।

गोल्डी बराड के भाई गुरलाल की हत्या का था आरोप

अक्टूबर 2020 में नीरज पर गैंगस्टर गोल्डी बराड के भाई गुरलाल बराड की हत्या का आरोप लगा था। लेकिन इस मामले में गवाहों के मुकर जाने से नीरज बरी हो गया था। गुरलाल बराड की चंडीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया में एक क्लब के बाहर गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। गुरलाल की हत्या के बाद लॉरेंस और बांबिहा गैंग में तेजी से गैंगवार बढ़ी है। इस गैंगवार में कई लोगों की जान चली गई।

सुरजीत को लगी थी 5 गोलियां

बाउंसर से फाइनेंसर बने सुरजीत की मार्च 2020 में दो बाइक सवारों ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी। सुरजीत को तीन गोलियां छाती में, एक कनपटी और एक गर्दन में लगी। कुल 7 राउंड फायर हुए थे।

सुरजीत रात साढ़े 10 बजे अपनी कार से किसी काम से जा रहे थे। जब वह डड्डूमाजरा सेक्टर-38 स्मॉल चौक पर पहुंचा तो यहां पर उन्हें दो बाइक सवारों ने रोका और गाड़ी पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सेक्टर-38 के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सुनी, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी।

[ad_2]
गैंगस्टर नीरज चस्का को अमृतसर से चंडीगढ़ लाएगी पुलिस: बाउंसर सुरजीत हत्याकांड में था शामिल; 4 साल पहले 5 गोलियां मारकर की थी हत्या – Chandigarh News

U.K. announces sanctions on 20 Russia ‘Shadow fleet’ ships Today World News

U.K. announces sanctions on 20 Russia ‘Shadow fleet’ ships Today World News

FY2023-24 में क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के चलते दवाओं के 1394 बैच बुलाए वापस – India TV Hindi Business News & Hub

FY2023-24 में क्वालिटी टेस्ट में फेल होने के चलते दवाओं के 1394 बैच बुलाए वापस – India TV Hindi Business News & Hub