in

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे गिरफ्तार: मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी, हथियारों बरामद – Patiala News Chandigarh News Updates

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे गिरफ्तार:  मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी, हथियारों बरामद – Patiala News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पटियाला पुलिस के एसएसपी नानक सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए।

पंजाब के पटियाला में पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गों को हथियारों समेत राजपुरा से काबू किया है। आरोपी मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग की प्लानिंग में जुटे हुए थे। यह वह लोग है, जिन्हें विदेश में बैठे गैंगस

.

आरोपियों से पुलिस ने 5 पिस्तौल व 15 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान अमृतसर के अजनाला के गांव रोडाला निवासी मलकीत सिंह उर्फ ​​मैक्स और फतेहगढ़ साहिब के गांव सेमपाली में रह रहे संदीप सिंह उर्फ ​​दीप के रूप में हुई है।

हत्या व जबरन वसूली जैसे मामलों में शामिल

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। शुरूआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जबरन वसूली से संबंधित दो आपराधिक मामलों में भगोडे़ थे ।

उनके हैंडलर गोल्डी ढिल्लों ने उन्हें मोहाली और राजपुरा में टारगेट किलिंग को अंजाम देने का काम सौंपा था। दोनों आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि है और उनके खिलाफ एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, लूट आदि के कई मामले दर्ज हैं।

से पकड़े गए हथियार

नशीली गोलियां सप्लाई करने जाते समय दबोचे

एसएसपी पटियाला नानक सिंह ने कहा कि स्पेशल सेल राजपुरा की पुलिस टीमों को एक पुख्ता इनपुट मिला था कि गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के दो गुर्गे सरहिंद-राजपुरा रोड पर किसी को नशीली गोलियां पहुंचाने जा रहे हैं, जिसके बाद वे राजपुरा में एक टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हथियार व नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर हैरी बोपाराय की अगुवाई वाली टीम ने कार्रवाई की है। आरोपियों के निशाने पर दो प्रमुख व्यक्ति थे। जिन्हें विदेशी गैंगस्टरों से धमकी भरे फोन आए थे। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

कल पकड़े गए थे लांडा गैंग के मेंबर

पुलिस लगातार गैगस्टरों पर कार्रवाई कर रही है। कल पुलिस ने अमृतसर के भिखीविंड से आतंकी लखबीर सिंह लांडा के गुर्गे को हथियारों समेत दबोचा था। वह भी काफी समय से इलाके में एक्टिव था। साथ ही बड़ी वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में जुटा हुआ था।

[ad_2]
गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के गुर्गे गिरफ्तार: मोहाली और राजपुरा में दो लोगों की टारगेट किलिंग करनी थी, हथियारों बरामद – Patiala News

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News

होम बटन समेत और भी बहुत कुछ, iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही बंद हो गईं Apple की ये चीजें Today Tech News

भारत में कितने हैं स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी मरीज, इस बीमारी से कैसे उबर सकता है पीड़ित परिवार? Health Updates

भारत में कितने हैं स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी मरीज, इस बीमारी से कैसे उबर सकता है पीड़ित परिवार? Health Updates