[ad_1]
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के फर्जी पासपोर्ट में जन्मस्थान रोहतक दिखाया गया है। जबकि पता फरीदाबाद का दिया गया है। सीआईए पुलिस का कहना है कि अनमोल का रोहतक से कोई संबंध नहीं है। न ही उसके खिलाफ कोई केस दर्ज है।
कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई एवं गायक मूसेवाला हत्याकांड में वांछित अनमोल बिश्नोई से एनआइए की टीम पूछताछ कर रही है। जांच में पता चला है कि अनमोल का पासपोर्ट फर्जी तरीके से बनवाया गया है। वीरवार को सोशल मीडिया पर भानु प्रताप के नाम से वायरल फर्जी पासपोर्ट पर पता फरीदाबाद स्थित सेक्टर-82 दिया गया है। 29 अक्तूबर 2021 के दिन बने पासपोर्ट में जन्मस्थान रोहतक दिखाया गया है। इसके चलते खुफिया विभाग लगातार सकिय रहा। हालांकि अनमोल बिश्नोई का रोहतक से अभी तक कोई संबंध सामने नहीं आया है। न ही आरोपी के खिलाफ रोहतक में किसी तरह का केस दर्ज है।
अनमोल बिश्नोई से एनआईए पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ रोहतक में कोई केस दर्ज नहीं है। न ही उसका रोहतक से कोई संबंध है। फर्जी तरीके से बने पासपोर्ट में जन्मस्थान रोहतक लिखा हुआ है। -सतीश कादयान, प्रभारी सीआईए द्वितीय
[ad_2]
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई का फर्जी पासपोर्ट: रोहतक दिखाया गया है जन्मस्थान, क्या बोले सीआईए अधिकारी?


