{“_id”:”67fd65a429722743850c45c0″,”slug”:”government-should-increase-the-moisture-allowance-limit-in-wheat-by-two-percent-bhupendra-hooda-rohtak-news-c-17-roh1020-634485-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गेहूं में नमी की छूट सीमा दो प्रतिशत और बढ़ाए सरकार : भूपेंद्र हुड्डा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 15 Apr 2025 01:14 AM IST
Trending Videos
रोहतक। मंडियों में गेहूं की खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही है। नमी का बहाना बनाकर एजेंसियां खरीद से इन्कार कर रही हैं। बेमौसमी बारिश के चलते गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ने से किसानों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं। सूखे गेहूं में भी 13 से 15 प्रतिशत नमी आ रही है। किसानों व आढ़तियों की फसल में 12 प्रतिशत नमी की छूट व दो प्रतिशत और बढ़ाकर 14 प्रतिशत की जाए। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। वे सोमवार को हरियाणा दलित एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि बोल रहे थे।
Trending Videos
पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में अक्सर किसानों को इसी तरह नमी में अतिरिक्त छूट दी जाती थी। इसके चलते किसानों को फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता था। भाजपा कार्यकाल में अक्सर सरकार की ओर से मंडियों में बारदाने व तिरपाल की व्यवस्था न करने, खरीद में देरी और समय पर उठान न होने के चलते किसान की फसल बेमौसमी बारिश की भेंट चढ़ जाती है। ऐसे में कुदरती आपदा या सरकारी नकारेपन का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।
[ad_2]
गेहूं में नमी की छूट सीमा दो प्रतिशत और बढ़ाए सरकार : भूपेंद्र हुड्डा