गेट खोल वरना गोली मार दूंगा… बदमाश ने जूलर्स पर तानी पिस्तौल, सवा लाख कैश और लाखों की जूलरी लेकर भागा


गुड़गांव: सदर बाजार में जूलर्स की शॉप पर शनिवार को दोपहर बाद दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। हेलमेट पहने हुए एक आरोपी पिस्तौल और बैग लेकर अंदर घुसा। बदमाश ने महिला और एक ग्राहक को गनपॉइंट पर लेकर बैग में करीब सवा लाख रुपये कैश और करीब 4-5 लाख रुपये की जूलरी बैग में भरवा ली। करीब दो से ढाई मिनट में लूट की ये वारदात को अंजाम देकर आरोपी बाहर निकला और स्कूटी से भाग गया।

वारदात सदर बाजार में कृष्ण मंदिर वाली गली में स्थित गुप्ता जूलर्स पर हुई। दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच नितिन गुप्ता किसी काम से बाहर गए थे, पिता भी कुछ काम से निकल गए, जबकि उनकी मां रेखा काउंटर पर और एक ग्राहक भी दुकान में बैठे थे। इसी दौरान एक युवक अंदर आया, उसने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी और हेलमेट भी लगाया था साथ ही चेहरे पर रूमाल भी बांधा था।

सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी दिखा है। वो कुछ कैश व जूलरी यहां से ले गया है। जांच के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

वरुण दहिया, एसीपी क्राइम

गोली मारने की धमकी दी
अंदर घुसते ही उसने पिस्तौल निकाल तान दी और कस्टमर को बैग देकर कहा कि जूलरी और कैश इसमें भरो। ग्राहक ने कहा कि मैं मालिक नहीं, कस्टमर हूं। तब आरोपी ने काउंटर के दूसरी ओर बैठी महिला रेखा गुप्ता की ओर बैग फेंका और उनसे ऐसा करने को कहा। महिला ने कहा कि हमारे यहां सोने की जूलरी नहीं है तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी।

Delhi Crime: हाइवे के लुटेरों ने पहले ITO के लिए कैब बुक की और फिर ड्राइवर पर हमला कर लूट ली कार

ग्राहक का मोबाइल भी लूट ले गए
डर के चलते महिला ने करीब सवा लाख रुपये कैश व सोने की चेन व अन्य जूलरी बैग में भर दी। महिला ने गेट पर लगे इलेक्ट्रानिक लॉक को ऑन कर दिया। आरोपी जब बैग लेकर बाहर निकलने लगा तो गेट नहीं खुला। फिर आरोपी ने महिला पर पिस्तौल तानकर कहा कि गेट खोल वरना गोली मार दूंगा। जान के डर से महिला ने गेट खोल दिया और आरोपी बाहर निकलकर भाग गया। इतना ही वह जाते-जाते वहां बैठे ग्राहक का मोबाइल भी वो लूट ले गया। महिला ने वारदात की सूचना बेटे और पति को दी तो वे यहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसीपी क्राइम वरुण दहिया समेत पुलिस की अन्य टीमें मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक की।

पुलिस की गश्त पर उठाया सवाल
नितिन गुप्ता ने कहा कि दोपहर करीब ढाई बजे मैं व पिता बाहर गए हुए थे। इसी दौरान ये वारदात हुई। नकद और करीब 4-5 लाख रुपये की जूलरी आरोपी लूट ले गया। नितिन ने एरिया में पुलिस गश्त की कमी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सदर बाजार में पुलिस की तैनाती होनी चाहिये। मामले में देर शाम सिटी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

.


What do you think?

आर्डिनेंस पर सियासत: CM भगवंत मान का हमला, लोकतंत्र के कातिलों को सजा का प्रावधान होता तो पूरी BJP को फांसी…

स्विट्जरलैंड प्लेन क्रैश: स्विस पहाड़ों में टूरिस्ट एयरक्राफ्ट की दुर्घटना में पायलट सहित 3 की मौत