in

गेंदबाज आवेश खान का मंगलवार को होगा घुटने का ऑपरेशन: कोकिलाबेन अस्पताल के सर्जन डॉ.पारदीवाला सर्जरी करेंगे; IPL में हो गए थे चोटिल Today Sports News

गेंदबाज आवेश खान का मंगलवार को होगा घुटने का ऑपरेशन:  कोकिलाबेन अस्पताल के सर्जन डॉ.पारदीवाला सर्जरी करेंगे; IPL में हो गए थे चोटिल Today Sports News
#

[ad_1]

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आवेश खान घुटने की सर्जरी के लिए सोमवार को मुंबई गए।

भारतीय क्रिकेटर आवेश खान का मंगलवार को मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में दाहिने पैर के घुटने की सर्जरी होगी। उनकी सर्जरी कोकिलाबेन अस्पताल के स्पोर्ट्स मेडिसिन एंड ऑर्थोस्कोपी के हेड डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला करेंगे।

आवेश के पिता आशिक खान ने दैनिक भास्कर को बताया कि घुटने की सर्जरी के लिए आवेश सोमवार को इंदौर से मु्ंबई चले गए हैं। मंगलवार को ऑपरेशन होगा। कुछ दिन वह मुंबई में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे और फिर करीब एक महीने बेड रेस्ट करेंगे।

2023 में ऋषभपंत के लिगामेंट की भी सर्जरी कर चुके हैं। पंत का साल 2022 के आखिरी दिन दिल्ली से मेरठ जाने के दौरान कार एक्सीडेंट हो गया था। उनके सिर, पीठ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। उनके दाहिने पैर के घुटने की तीन लिगामेंट भी टूट गया था। आवेश कई महीनों से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं आवेश पिछले कई महीनों से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। IPL के 18 वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि वापसी के बाद फिर से उन्हें चोट लग गई। IPL 2025 के खेले 13 मैचों में 13 विकेट लिए।

आवेश को पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट में चोट लगी थी आवेश को पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट में चोट लग गई थी। वह पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेले थे। वहीं इस साल के जनवरी से क्रिकेट से दूर रहे और फिर अप्रैल में IPL में उनकी वापसी हुई। BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में नहीं मिली थी जगह आवेश को 2024-25 के लिए अप्रैल में जारी भारतीय क्रिकेट टीम का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिला था। वह पिछले क्रॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड सी में शामिल थे।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी:भारत-पाकिस्तान मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में; टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच 5 अक्टूबर को न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत 12 साल के बाद पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है, जिसका आगाज 30 सितंबर 2025 को होगा। भारत 2013 के बाद पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गेंदबाज आवेश खान का मंगलवार को होगा घुटने का ऑपरेशन: कोकिलाबेन अस्पताल के सर्जन डॉ.पारदीवाला सर्जरी करेंगे; IPL में हो गए थे चोटिल

AI क्या वाकई इंसानी भाषा समझता है? न्यूरोसाइंटिस्ट ने किया खुलासा, वजह जानकर दिमाग हिल जाएगा! Today Tech News

AI क्या वाकई इंसानी भाषा समझता है? न्यूरोसाइंटिस्ट ने किया खुलासा, वजह जानकर दिमाग हिल जाएगा! Today Tech News

From covert ops to open conflict: A timeline of Iran-Israel hostilities Today World News

From covert ops to open conflict: A timeline of Iran-Israel hostilities Today World News