in

गेंदबाजों के दम पर मुंबई को मिली पहली जीत: कोलकाता को 8 विकेट से हराया; रहाणे बोले- हमने खराब बैटिंग की Today Sports News

गेंदबाजों के दम पर मुंबई को मिली पहली जीत:  कोलकाता को 8 विकेट से हराया; रहाणे बोले- हमने खराब बैटिंग की Today Sports News

[ad_1]

मुंबई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 18वें सीजन में पहली जीत दर्ज कर ली है। टीम ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए KKR 116 रन पर सिमट गई। मुंबई ने 13वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

मुंबई से IPL डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार ने 4 विकेट लिए। दीपक चाहर को 2 विकेट मिले। बैटिंग में रायन रिकेलटन ने फिफ्टी लगाई, वहीं विल जैक्स ने 30 रन बनाए। कोलकाता से अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन बनाए। टीम से दोनों विकेट आंद्रे रसेल को मिले। पढ़ें मैच अपडेट्स…

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी मुंबई ने 7 गेंदों के अंदर 2 विकेट झटक लिए। अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी सेट हो गए। चौथे ओवर में पहली ही गेंद पर अश्वनी कुमार ने रहाणे को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने फिर रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के बड़े विकेट लिए। उनके प्रदर्शन ने KKR बैटर्स को बैकफुट पर धकेल दिया।

मैच के बाद अश्वनी ने कहा

QuoteImage

खुश हूं, शुरुआत में प्रेशर था, लेकिन टीम ने बहुत अच्छा महसूस कराया। मैच से पहले बस एक केला खाया था, प्रेशर था, लेकिन ज्यादा भूख नहीं लग रही थी। कप्तान हार्दिक ने मुझे बस अपना डेब्यू एंजॉय करने के बारे में कहा। उन्होंने मुझे बॉडी लाइन शॉर्ट पिच बॉलिंग करने की सलाह दी, जो मेरे काम आई। मेरे गांव में हर कोई मैच देख रहा होगा। सभी मेरे डेब्यू का इंतजार कर रहे थे। भगवान की कृपा से मुझे आज मौका मिला।

QuoteImage

2. जीत के हीरो

  • ट्रेंट बोल्ट: नई गेंद से बॉलिंग करने आए बोल्ट ने पहले ही ओवर में सुनील नरेन को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन खर्च किए।
  • दीपक चाहर: दूसरा ओवर फेंकने आए चाहर ने पहली ही गेंद पर डी कॉक को कैच कराया। उन्होंने फिर वेंकटेश अय्यर को भी पवेलियन भेजा।
  • रायन रिकेलटन: 117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी MI से ओपनर रिकेलटन ने मैच एकतरफा कर दिया। उन्होंने फिफ्टी लगाई और नॉटआउट रहते हुए टीम को जीत दिला दी।

3. फाइटर ऑफ द मैच

कोलकाता से नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे अंगकृष रघुवंशी और नंबर-9 पर उतरे रमनदीप सिंह ने फाइट दिखाई। दोनों टीम के टॉप स्कोरर रहे। रघुवंशी ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए। वहीं रमनदीप 12 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हुए। गेंदबाजों में आंद्रे रसेल ही फाइट दिखा सके, उन्होंने टीम के लिए दोनों विकेट लिए।

4. टर्निंग पॉइंट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी KKR ने 50 रन के अंदर ही 5 विकेट गंवा दिए। टॉप-5 बैटर्स पवेलियन लौट गए, यहां से टीम उभर ही नहीं सकी। रघुवंशी और रमनदीप ने फाइट दिखाई, लेकिन टीम 17वें ओवर में ही ऑलआउट हो गई।

5. किसने क्या कहा?

कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा

QuoteImage

पूरी टीम ने खराब बैटिंग की। पिच अच्छी थी, इस पर 180-190 रन बनने चाहिए थे। हमें इस मैच के बाद तेजी से सीख लेनी होगी। गेंदबाजी में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। हमने रन ही कम बनाए। लगातार विकेट गिरने से परेशानी हुई। पावरप्ले में 4 विकेट गंवाना अच्छी शुरुआत नहीं है। बीच में पार्टनरशिप बहुत जरूरी है, लेकिन हमारा एक भी बैटर आखिर तक टिक नहीं सका।

QuoteImage

मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा

QuoteImage

घर में जीतकर खुश हूं। जिस तरह से हमने यह मैच जीता, उसे देखकर और भी ज्यादा खुशी हो रही है। हम प्लेयर्स को सपोर्ट करना पसंद करते हैं। पिच पर ज्यादा मदद थी। अश्वनी ने बेहतरीन बॉलिंग की। टीम के स्काउट बहुत अच्छा काम करते हैं। वे ही इन युवा प्लेयर्स को चुनते हैं, जो हमारे लिए बेहतरीन खेलते हैं। प्रैक्टिस मैच में ही समझ आ गया था कि उनके पास लेट स्विंग की काबिलियत है। जिस तरह से उन्होंने रसेल का विकेट लिया, वह अच्छा था। उन्होंने क्विंटन का बेहतरीन कैच भी पकड़ा।

QuoteImage

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गेंदबाजों के दम पर मुंबई को मिली पहली जीत: कोलकाता को 8 विकेट से हराया; रहाणे बोले- हमने खराब बैटिंग की

Interview | We are on the right track, we just need to keep our navigation bar very clear on where we want to go: Massimo Costantini Today Sports News

Interview | We are on the right track, we just need to keep our navigation bar very clear on where we want to go: Massimo Costantini Today Sports News

Rewari News: कक्षा टॉपर्स को किया गया सम्मानित  Latest Haryana News

Rewari News: कक्षा टॉपर्स को किया गया सम्मानित Latest Haryana News