{“_id”:”67ad87b423c6a79278052c2e”,”slug”:”google-map-misled-car-climbed-on-barricade-near-shambhu-border-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गूगल मैप ने भटकाया: किसान आंदोलन के कारण एक साल से बंद रास्ते पर गया चालक, बैरिकेडिंग पर चढ़ी कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बैरिकेड से टकराई कार – फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला में गूगल मैप के कारण एक कार चालक भटक गया और शंभू बॉर्डर के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।
Trending Videos
बताया जाता है कि रात के समय कार चालक गूगल मैप की दिखाई दिशा पर आगे बढ़ रहा था। तभी अचानक से सीमेंट के बैरिकेड सामने आ गए। कार चालक कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया।
दरअसल किसान आंदोलन के चलते अंबाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई है ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न जा सकें। मगर गूगल मैप पर यह रास्ता अभी तक बंद नहीं है। यही कारण है कि हादसा हो गया। कार चालक गूगल मैप के सहारे आ रहा था। तभी शंभू टोल के पास कार बैरिकेडिंग पर चढ़ गई।