[ad_1]
WhatsApp: गूगल ने हाल ही में अपने Gemini AI के एंड्रॉइड फोन पर काम करने के तरीके में कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है. एक ईमेल के ज़रिए यूज़र्स को बताया गया कि अब Gemini AI थर्ड-पार्टी ऐप्स, जैसे WhatsApp, से डेटा एक्सेस कर सकता है ताकि आप वॉयस कमांड के ज़रिए उन ऐप्स की सुविधाएं इस्तेमाल कर सकें. पहली नजर में यह एक सुविधाजनक फीचर लगता है लेकिन असली चिंता की बात यह है कि गूगल ने बड़ी चालाकी से ईमेल में यह बात छुपाई कि यह डेटा शेयरिंग तब भी जारी रहेगी जब आपने Gemini Apps Activity को बंद किया हो.
Google स्टोर करता है डेटा
गूगल की वेबसाइट के मुताबिक “चाहे Gemini Apps Activity ऑन हो या ऑफ, आपकी चैट्स को 72 घंटे तक आपके अकाउंट में सेव किया जा सकता है.” इसका मतलब साफ है कि WhatsApp की आपकी निजी बातचीत भी अस्थायी रूप से Gemini के पास स्टोर हो सकती है. गूगल का दावा है कि ऐसा करने से Gemini आपके लिए जवाब तैयार कर सकेगा और उन्हें भेज भी पाएगा, भले ही आपने गोपनीयता सेटिंग्स कुछ और चुनी हो. लेकिन यही बात यूजर्स की निजता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
Meta का नियम
Meta हमेशा कहता आया है कि WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं जिसे कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता यहां तक कि खुद Meta भी नहीं. लेकिन यह सुरक्षा सिर्फ ऐप के भीतर ही सीमित होती है. आपके फोन पर आने वाले नोटिफिकेशन अलर्ट जिनमें मैसेज की सामग्री होती है उन्हें पढ़ा जा सकता है. कुछ एंड्रॉइड फोन्स तो इन नोटिफिकेशन को 24 घंटे तक सेव भी रखते हैं बिना WhatsApp को खोले.
गूगल ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि Gemini इन चैट्स को कैसे पढ़ेगा या स्टोर करेगा लेकिन नोटिफिकेशन एक्सेस करने का तरीका सबसे आसान और संभावित माध्यम हो सकता है. Gemini की एंड्रॉइड सिस्टम में गहरी पैठ होने के कारण ये केवल नोटिफिकेशन तक सीमित नहीं रहेगा और यही बात यूज़र्स के मैसेजिंग अनुभव की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाती है.
कैसे रोकें Gemini को आपका WhatsApp डेटा पढ़ने से?
फिक्र मत कीजिए, आप अब भी खुद तय कर सकते हैं कि Gemini को क्या एक्सेस करने देना है. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- अपने एंड्रॉइड फोन में Gemini ऐप खोलें.
- ऊपर दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
- “Gemini Apps Activity” विकल्प पर क्लिक करें.
- अब जो स्क्रीन खुलेगी, उसमें आपको एक टॉगल स्विच मिलेगा इसे बंद कर दीजिए.
बस, इसके बाद Gemini आपकी किसी भी ऐप से डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा. हालांकि, ध्यान दें कि यदि कोई डेटा पहले से Gemini के पास है, तो वह 72 घंटे तक उसके सर्वर पर सेव रह सकता है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
गूगल पढ़ सकता है आपके WhatsApp मैसेज! बस ये सेटिंग बदलकर रोक सकते हैं ये जासूसी