in

गूगल के बाद इस कंपनी का भी AI पर जोर, यूज नहीं करने पर जाएगी नौकरी Today Tech News

गूगल के बाद इस कंपनी का भी AI पर जोर, यूज नहीं करने पर जाएगी नौकरी Today Tech News

[ad_1]

आज के दौर में कंपनियों का AI पर विशेष जोर है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को AI से रिप्लेस कर दिया है तो कई कंपनियां AI से एफिशिएंसी बढ़ाने पर काम कर रही हैं. गूगल के बाद कॉइनबेस के सीईओ ब्रायन आर्मस्ट्रॉन्ग ने भी बताया कि उनकी कंपनी AI का भरपूर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने उन इंजीनियरों को घर का रास्ता दिखा दिया है, जिन्होंने कोडिंग के लिए AI टूल्स का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. 

AI नहीं तो नौकरी नहीं

आर्मस्ट्रॉन्ग ने अपनी टीम को AI टूल सीखने के लिए हफ्तेभर का समय दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनके टीम मेंबर उनके पास आकर कह रहे थे कि वो अगली तिहाई तक 50 प्रतिशत काम AI से करना शुरू कर देंगे, लेकिन उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है. जब उनसे पूछा गया कि इस फैसले का क्या असर हुआ तो उन्होंने कहा कि अब कंपनी में कोडिंग का 33 प्रतिशत काम AI से हो रहा है और अगले कुछ हफ्तों में इसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक ले जाया जाएगा.

गूगल ने भी दिया AI पर जोर

इससे पहले गूगल ने भी अपने कर्मचारियों से AI का इस्तेमाल करने को कहा था. कंपनी की सीनियर लीडरशिप की तरफ से कर्मचारियों को कहा गया है कि वो अपने डेली टास्क में AI का यूज करें. कंपनी ने कहा है कि जो ऐसा नहीं करेंगे, वो इंडस्ट्री की इस दौड़ में पीछे रह जाएंगे. पिछले महीने हुई एक बैठक में गूगल सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि AI को लेकर मुकाबला तेज हो रहा है और गूगल इसमें पीछे नहीं रह सकती. इसी तरह अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट समेत दूसरी कंपनियां भी डेली टास्क में AI को शामिल करने पर जोर दे रही है. अमेजन ने तो यहां तक कह दिया है कि अब कई काम AI एजेंट कर रहे हैं, इसलिए स्टाफ में कटौती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp पर मिला वेडिंग कार्ड, खोलते ही खाते से उड़ गए पैसे, स्कैम से खुद को ऐसे रखें सेफ

[ad_2]
गूगल के बाद इस कंपनी का भी AI पर जोर, यूज नहीं करने पर जाएगी नौकरी

Vitamin Deficiency: किस विटामिन की कमी से आती है नींद? जानें कैसे करें पूर्ति Health Updates

Vitamin Deficiency: किस विटामिन की कमी से आती है नींद? जानें कैसे करें पूर्ति Health Updates

70 वर्षीय महिला हुईं डिजिटल अरैस्ट का शिकार! ठगों ने खाते से उड़ा दिए 21 लाख रुपये, जानें पूरा मामला Today Tech News

70 वर्षीय महिला हुईं डिजिटल अरैस्ट का शिकार! ठगों ने खाते से उड़ा दिए 21 लाख रुपये, जानें पूरा मामला Today Tech News