in

गूगल का फोल्ड फोन​​​​​​​ ₹1.72 लाख की कीमत पर लॉन्च: सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 की कीमत ₹1.64 लाख, दोनों स्मार्टफोन के कम्पेरिजन यहां देखे Today Tech News

गूगल का फोल्ड फोन​​​​​​​ ₹1.72 लाख की कीमत पर लॉन्च:  सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 की कीमत ₹1.64 लाख, दोनों स्मार्टफोन के कम्पेरिजन यहां देखे Today Tech News

[ad_1]

मुंबई1 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी गूगल ने 13 अगस्त को ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट में पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में चार स्मार्टफोन पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड लॉन्च किया है। गूगल ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन भी लॉन्च किया है।

फोन की सेल डिटेल को अभी कंपनी की ओर से अनाउंस नहीं किया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने यानी सितंबर से पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन कई AI फीचर्स से लैस है।

इसके अलावा इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, हाल ही में साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में ‘गैलेक्सी Z फोल्ड 6’ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की कीमत ₹164,999 है। इसे पिक्सल 9 प्रो फोल्ड ज्यादा कॉस्टली है।

यहां दोनों स्मार्टफोन का एक कम्पेरिजन कर रहें हैं…

स्मार्टफोन पिक्सल 9 प्रो फोल्ड गैलेक्सी Z फोल्ड 6′
स्टोरेज 16GB+256GB 256GB/512GB/1TB
शुरुआती कीमत ₹1,72,999 ₹1,64,999
सेल्फी कैमरा 42MP 10MP

यहां देखें डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन…

एपल, सैमसंग से काफी पीछे है गूगल
एनालिस्ट फर्म आईडीसी के 2022 के एक डेटा के अनुसार, 2016 में पहला पिक्सल फोन रिलीज होने के बाद से गूगल ने कुल 2.76 करोड़ फोन ही बेचे। जबकि केवल 2021 में सैमसंग ने 27.2 करोड़ फोन बेचे। एपल ने इस दौरान 23.5 करोड़ फोन सेल किए।

5 पॉइंट जिस कारण पिक्सल ज्यादा सक्सेसफुल नहीं

  • सीमित उपलब्धता: पिक्सल फोन सभी देशों में उपलब्ध नहीं हैं। सर्विस सेंटर की भी परेशानी।
  • फोन ऊंची कीमत: पिक्सल फोन आम तौर पर अन्य एंड्रॉयड फोन की तुलना में ज्यादा महंगे।
  • मार्केटिंग की कमी: अन्य मैन्युफैक्चरर्स की तरह मार्केटिंग पर उतना पैसा खर्च नहीं करना।
  • आइडेंटिटी क्राइसिस: गूगल के फोन की आईफोन और सैमसंग की तरह मजबूत पहचान नहीं।
  • सॉफ्टवेयर इंटेनसिव अप्रोच: गूगल अपने फोन में एंड्रॉयड का प्योर वर्जन इस्तेमाल करता है।

हालांकि इन चुनौतियों के बावजूद, पिक्सल फोन के लॉयल फैन्स की एक बड़ी संख्या है जो प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी की सराहना करते हैं। गूगल अब ज्यादा देशों में अपने पिक्सल फोन की उपलब्धता बढ़ा रहा है। इसके अलावा AI से लेकर कैमरे में बड़े बदलाव कर रहा है। इसलिए यह संभव है कि आने वाले सालों में पिक्सल फोन की बिक्री बढ़ जाए।

यह खबर भी पढ़ें…

गूगल का भारत में पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च: पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की कीमत ₹1.30 लाख, वॉच 3 और बड्स प्रो 2 भी पेश किए

टेक कंपनी गूगल ने मंगलवार (13 अगस्त) को देर रात हुए सालाना इवेंट ‘मेड बाय गूगल’ में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड शामिल हैं। इसके अलावा, वैरिएबल डिवाइस में पिक्सल वॉच 3 और बड्स प्रो 2 भी पेश किए गए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
गूगल का फोल्ड फोन​​​​​​​ ₹1.72 लाख की कीमत पर लॉन्च: सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड-6 की कीमत ₹1.64 लाख, दोनों स्मार्टफोन के कम्पेरिजन यहां देखे

Rohtak News: राजस्थान से लेकर आए थे डोडा अफीम, जींद के रास्ते पहुंचानी थी पंजाब बार्डर  Latest Haryana News

Rohtak News: राजस्थान से लेकर आए थे डोडा अफीम, जींद के रास्ते पहुंचानी थी पंजाब बार्डर Latest Haryana News

Rohtak News: चार उपभोक्ताओं की शिकायतों में से एक का समाधान  Latest Haryana News

Rohtak News: चार उपभोक्ताओं की शिकायतों में से एक का समाधान Latest Haryana News