in

गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप… मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया Chandigarh News Updates

गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप… मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के साथ लगते शहर पंचकूला में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश रात के अंधेरे में छोटी-मोटी नहीं बल्कि बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मर्सिडीज कार लूट का सामने आया है। यहां तीन लूटेरों ने एक युवक को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट लिया और फरार हो गए। घटना मंगलवार रात की है। जिसके साथ लूट की वारदात हुई है वह गूगल में नौकरी करता है। 

Trending Videos

पंचकूला में मंगलवार रात 11 बजे हाईवे पर सेक्टर-3 में गूगल में नौकरी करने वाले मुंबई निवासी एक युवक आरिफ शेख को तीन बदमाशों ने गन पॉइंट पर अगवा कर उसकी मर्सिडीज कार और सोने की चेन छीन ली। दो मोबाइल भी ले गए। उन्होंने पहले युवक को गन पॉइंट पर पंचकूला, जीरकपुर और चंडीगढ़ की सड़कों में घुमाया और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने युवक को पंचकूला-शिमला हाईवे पर हिमाचल प्रदेश की सीमा पर टोल प्लाजा के पास फेंक दिया और कार लूटकर भाग गए। 

युवक की शिकायत पर सेक्टर-21 थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार चंडीमंदिर टोल प्लाजा के पास सीसीटीवी में गाड़ी दिखी थी। इसकी जांच कर रही है। 

आरिफ शेख ने बताया कि हाईवे पर उसकी गाड़ी के सामने एक एक्सयूवी कार आकर रुकी। इसमें सवार तीन बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसकी गाड़ी की तलाशी शुरू कर दी। वे नशे की हालत में थे। बाद पिस्टल दिखाते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा लिया। उनमें से एक गाड़ी चलाने लगा। बीच रास्ते में उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन, दो मोबाइल फोन छीन लिए। हिमाचल के टोल प्लाजा के पास उसे हाईवे पर फेंक कर गाड़ी लेकर भाग गए।

यह भी पढ़ें: Chandigarh Crime: चंडीगढ़ में मिली महिला की लाश, नशे का इंजेक्शन लगाती थी; नहीं हो पाई पहचान, Video

[ad_2]
गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप… मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया

स्टंटबाजों का अड्डा बना गुरुग्राम: कैब ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कभी कार की खिड़की तो कभी छत पर हुआ खड़ा  Latest Haryana News

स्टंटबाजों का अड्डा बना गुरुग्राम: कैब ड्राइवर ने किया खतरनाक स्टंट, कभी कार की खिड़की तो कभी छत पर हुआ खड़ा Latest Haryana News

Gurugram Video Viral: गाड़ी की छत पर खड़े होकर चालक कर रहा स्टंट, वायरल हो रहा स्टंट का वीडियो  Latest Haryana News

Gurugram Video Viral: गाड़ी की छत पर खड़े होकर चालक कर रहा स्टंट, वायरल हो रहा स्टंट का वीडियो Latest Haryana News