in

गुहार : 34 साल से पति के पाकिस्तान से लौटने का इंतजार, पजाब के तीन अन्य परिवारों को भी अपनों की वापसी की आस Chandigarh News Updates

गुहार : 34 साल से पति के पाकिस्तान से लौटने का इंतजार, पजाब के तीन अन्य परिवारों को भी अपनों की वापसी की आस Chandigarh News Updates

[ad_1]


इंतजार…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत-पाकिस्तान सीमा से करीब एक किलोमीटर की दूरी स्थित गांव पोजोके उताड़ में अपने परिवार संग बैठी विदो बीबी (62) पिछले 34 साल से पाकिस्तान से पति के लौटने का इंतजार कर रही हैं। 

Trending Videos

वह कहती हैं कि उनके पति देश के खातिर पाकिस्तान गए थे, जो अभी तक नहीं लौटे है। हमें यह भी नहीं पता है कि वो जिंदा हैं या नहीं। अब पीड़िता ने भारत और पाकिस्तान सरकार से मांग की है कि उनके पति महिंदर सिंह के बारे में कोई जानकारी मुहैया करवाई जाए। 

पीड़िता विदो बीबी कहती है कि एक सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी ने उनके पति महिंदर सिंह को वर्ष 1990 के करीब पाकिस्तान भेजा था।  मौजूदा समय में उसके पति की आयु 65 वर्ष के करीब होगी। पति के पाकिस्तान से दो साल तक नहीं लौटने पर सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने उन्हें बीस हजार रुपये का चेक दिया था। इसके बाद उन्हें कोई मदद नहीं दी गई। उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनके पति पाकिस्तान की कौन सी जेल में बंद हैं। जब वह पाकिस्तान गए थे, तब उनके चार बच्चे बहुत छोटे थे।

 इनमें करनैल सिंह, सतपाल सिंह, बलजिंदर सिंह व बग्गू शामिल हैं। इनमें से सतपाल की मौत हो चुकी है। विदो बीबी ने बताया कि जब उनके पति पाकिस्तान से नहीं लौटे तो वह बच्चों को लेकर गांव पोजोके उताड़ से अपने मायके जलालाबाद चली गई थी। वहीं, बच्चों का पालन पोषण किया।  फिर इस इस उम्मीद में पोजोके उताड़ लौट आई कि उनके पति उन्हें तलाशते हुए गांव न पहुंच जाएं। 

तीन अन्य परिवारों को भी इंतजार

गांव की महिला सरपंच रानो व करनैल सिंह का कहना है कि महिंदर सिंह की तलाश संबंधी पिछले सरपंचों ने कोई प्रयास नहीं किया था, लेकिन वो लोग केंद्र सरकार को पत्र भेजकर महिंदर की तलाश की गुहार लगाएंगी। विदो बीबी अनपढ़ होने के कारण अपने पति की तलाश से जुड़ी कानूनी कार्यवाही से अनभिज्ञ हैं। इस गांव में ऐसे तीन ऐसे परिवार हैं, जिनके सदस्य पाकिस्तान गए हैं और लौट कर नहीं आए। उनका भी आज तक कोई सुराग नहीं लगा है। 

[ad_2]
गुहार : 34 साल से पति के पाकिस्तान से लौटने का इंतजार, पजाब के तीन अन्य परिवारों को भी अपनों की वापसी की आस

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  सैर करते हुए मौन रहकर अपने कदमों पर ध्यान दें Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: सैर करते हुए मौन रहकर अपने कदमों पर ध्यान दें Politics & News

Why were Romanian polls annulled? Today World News

Why were Romanian polls annulled? Today World News