[ad_1]
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों पर रोक दिया. टीम में शामिल बड़े प्लेयर्स कुछ ख़ास इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाए, संजू सैमसन (13), रियान पराग (25) और यशस्वी जायसवाल (29) क्रीज पर जमने के बाद अपनी पारी को बड़ी नहीं कर पाए. केकेआर के स्पिनर्स ने राजस्थान के बल्लेबाजों को पूरे मैच में बड़े शॉट्स खेलने से रोककर रखा.
पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स पारी की शुरुआत की. दोनों ने सधी हुई शुरुआत की. चौथे ओवर की पांचवी गंद पर वैभव अरोड़ा ने संजू को बोल्ड कर मैच का पहला विकेट लिया. संजू ने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. इसके बाद आए रियान पराग ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की, लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए. वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें कैच आउट कराया. पराग ने 15 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाए. इसके बाद मोइन अली ने केकेआर के लिए अपना डेब्यू विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में लिया, जो 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए.
Spinners casting their magic 🪄
First Varun Chakravarthy and then Moeen Ali 💜
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw7zTj#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/EfWc2iLVIx
#
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
केकेआर के स्पिनर्स रहे किफायती, तेज गेंदबाजों का भी अच्छा प्रदर्शन
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सभी पांचों गेंदबाजों ने अपने कोटे के पूरे ओवर डाले. वैभव अरोड़ा ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 36 रन दिए. दोनों किफायती रहे लेकिन स्पिनर्स ने और प्रभावित किया. मोईन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 23 और वरुण चक्रवर्ती ने 17 रन ही दिए. सभी चारों गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले. जबकि स्पेंसर जॉनसन के नाम 1 विकेट रहा.
आर्चर ने बनाए महत्वपूर्ण रन
राजस्थान के लिए डेब्यू मैच खेल रहे वानिन्दु हसरंगा (4) को चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया. इम्पैक्ट प्लेयर बनकर आए शुभम डूबे भी सस्ते में लौट गए, उन्हें 9 के स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने आउट किया. विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए सबसे अधिक 33 रन बनाए. 28 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 5 चौके लगाए. अंतिम ओवरों में जोफ्रा आर्चर ने महत्वपूर्ण 16 रन बनाए, ये उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में बनाए. आर्चर ने 2 छक्के लगाए.
[ad_2]
गुवाहाटी में KKR के गेंदबाजों का जलवा, फुस्स हुए राजस्थान के सूरमा; दिया सिर्फ 152 का लक्ष्य