पुलिस की गिरता में गांजे के आरोपी।
हरियाणा के गुरूग्राम जिला के साइबर सिटी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा प्रहार किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर 10 ने सोहना-तावडू रोड से एक नशा तस्कर को 49 किलो 220 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस को
.
पहाड़ी पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू
सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने तावडू सोहना रोड पर सोहना की पहाड़ी पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। उसी दौरान 2 बाइकों पर सवार 4 व्यक्ति बाइक पर कट्टे रखकर आए, जिनको रोकने पर एक बाइक सवार व्यक्तियों ने कट्टों को सड़क पर फेंक दिए और भाग गए तथा दूसरी बाईक पर सवार 1 युवक को कट्टे सहित पुलिस टीम द्वारा काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा कट्टों को चेक किया तो कट्टो में गांजा भरा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए आरोपी की पहचान जहीर निवासी गांव पीपाका, नूंह के रूप में हुई।
एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज
आरोपी के कब्जे से 49 किलो 220 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर पुलिस ने उसके खिलाफ थाना शहर सोहना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से गांजा सप्लाई करने के लिए सोहना से गुरुग्राम आ रहे थे। जब वह सोहना तावडू रोड़ पहाड़ी के नजदीक पहुंचे, तो सामने पुलिस को देखकर उसके अन्य साथी गांजा को फेंक कर भाग गए और पुलिस द्वारा उसको गांजा के कट्टे सहित पकड़ लिया। पुलिस ने अरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी के अन्य साथियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी।