हरियाणा के गुरुग्राम जिला में शराबी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। आरोपी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए सफेद कट्टे में डाला औ
.
आरोपी को वृंदावन से किया काबू
एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बीती 18 अगस्त को सेक्टर-53 थाना पुलिस को रोहन मोटर्स सेक्टर-52 के पास एक कट्टे में शव होने की सूचना मिली। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां कट्टे में एक महिला का शव मिला। पुलिस टीम द्वारा फिंगर प्रिंट व सीन ऑफ क्राइम टीम की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। बुधवार को मृतका की पहचान पश्चिम-बंगाल के मालदा निवासी 27 वर्षीय शेफाली सरकार के रूप में हुई। जिसके बाद सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने के आरोपी मालदा निवासी 32 वर्षीय बिट्टू सरकार को वृंदावन से काबू कर लिया।
शराब पीने से होता था झगड़ा
आरोपी बिट्टू ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदि है। जिसके चलते उसका पत्नी शेफाली से झगड़ा होता रहता था। शेफाली आरोपी को छोड़कर जाने की बात करती थी। जिस पर बिट्टू ने तकिए से शेफाली का मुंह दबा दिया और वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने दुकान से एक सफेद रंग का कट्टा खरीदा। उसके बाद कट्टे में शव डालकर अपनी स्कूटी पर सेक्टर-52 में कूड़े की ट्रौली में डालने के लिए पहुंचा। लेकिन शव में वजन अधिक होने के कारण यह शव को कूड़े वाली ट्रौली में नहीं डाल पाया। जिसके बाद शव को रोहन मोटर्स के पास नीचे डाल दिया। इसके बाद वह किराए का मकान खाली कर वृंदावन भाग गया। पुलिस से बचने के लिए इसने हुलिया बदलने के लिए अपने बाल भी कटवा लिए।