in

गुरूग्राम में गला दबाकर पत्नी की हत्या, आरोपी काबू: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, कूड़े की ट्रौली में शव डालने की थी प्लानिंग – gurugram News Latest Haryana News

गुरूग्राम में गला दबाकर पत्नी की हत्या, आरोपी काबू:  ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, कूड़े की ट्रौली में शव डालने की थी प्लानिंग – gurugram News Latest Haryana News



हरियाणा के गुरुग्राम जिला में शराबी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। आरोपी ने महिला के शव को ठिकाने लगाने के लिए सफेद कट्टे में डाला औ

.

आरोपी को वृंदावन से किया काबू

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि बीती 18 अगस्त को सेक्टर-53 थाना पुलिस को रोहन मोटर्स सेक्टर-52 के पास एक कट्टे में शव होने की सूचना मिली। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां कट्टे में एक महिला का शव मिला। पुलिस टीम द्वारा फिंगर प्रिंट व सीन ऑफ क्राइम टीम की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। बुधवार को मृतका की पहचान पश्चिम-बंगाल के मालदा निवासी 27 वर्षीय शेफाली सरकार के रूप में हुई। जिसके बाद सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्लाइंड मर्डर मामले की गुत्थी सुलझाते हुए वारदात को अंजाम देने के आरोपी मालदा निवासी 32 वर्षीय बिट्टू सरकार को वृंदावन से काबू कर लिया।

शराब पीने से होता था झगड़ा

आरोपी बिट्टू ने पुलिस को बताया कि वह शराब पीने का आदि है। जिसके चलते उसका पत्नी शेफाली से झगड़ा होता रहता था। शेफाली आरोपी को छोड़कर जाने की बात करती थी। जिस पर बिट्टू ने तकिए से शेफाली का मुंह दबा दिया और वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी ने दुकान से एक सफेद रंग का कट्टा खरीदा। उसके बाद कट्टे में शव डालकर अपनी स्कूटी पर सेक्टर-52 में कूड़े की ट्रौली में डालने के लिए पहुंचा। लेकिन शव में वजन अधिक होने के कारण यह शव को कूड़े वाली ट्रौली में नहीं डाल पाया। जिसके बाद शव को रोहन मोटर्स के पास नीचे डाल दिया। इसके बाद वह किराए का मकान खाली कर वृंदावन भाग गया। पुलिस से बचने के लिए इसने हुलिया बदलने के लिए अपने बाल भी कटवा लिए।



Source link

क्या निकोटीन कैंसर का कारण बनता है? जानें, किन खाने की चीजों में पाया जाता है यह Health Updates

क्या निकोटीन कैंसर का कारण बनता है? जानें, किन खाने की चीजों में पाया जाता है यह Health Updates

नारनौल से अलग-अलग जगह से तीन लड़कियां गायब:  इनमें से किसी का पता नहीं; पुलिस ने छानबीन शुरू की – Narnaul News Latest Haryana News

नारनौल से अलग-अलग जगह से तीन लड़कियां गायब: इनमें से किसी का पता नहीं; पुलिस ने छानबीन शुरू की – Narnaul News Latest Haryana News