in

गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलेगा न्योता: पंजाब सरकार सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलाएगी, CM मान और मंत्रियों की टीम देगी निमंत्रण – Chandigarh News Chandigarh News Updates

गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलेगा न्योता:  पंजाब सरकार सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलाएगी, CM मान और मंत्रियों की टीम देगी निमंत्रण – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब सरकार श्री गुरु तेगबहादुर के 350वें शताब्दी समारोह पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को आमंत्रित करेगी।

पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरु तेगबहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह को भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में सरकार की ओर से देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाने की तैयारी की गई है।

.

मुख्यमंत्री भगवंत मान स्वयं उन्हें निमंत्रण देने के लिए दिल्ली जाएंगे। वहीं, पड़ोसी राज्य हरियाणा समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। उन्हें निमंत्रण देने के लिए मंत्रियों की टीम भेजी जाएगी। इसके लिए सभी मंत्रियों की ड्यूटियां तय कर दी गई हैं।

सभी राज्यों के लिए जाएंगे मंत्री

इस समारोह में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया जाएगा। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और लालचंद कटारुचक बंगाल, असम और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण देने जाएंगे। वहीं, अमन अरोड़ा और तरुणप्रीत सौंध दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड जाएंगे।

मंत्रियों की अलग-अलग राज्य में लगी ड्यूटी

डॉ. बलबीर सिंह और हरदीप सिंह मुंडिया छत्तीसगढ़ और झारखंड जाएंगे। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और बरिंदर कुमार गोयल केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुदुचेरी जाएंगे। इसी तरह मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग के सलाहकार दीपक बाली महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाएंगे। पूरे कार्यक्रम का खाका तैयार कर लिया गया है।

[ad_2]
गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को मिलेगा न्योता: पंजाब सरकार सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलाएगी, CM मान और मंत्रियों की टीम देगी निमंत्रण – Chandigarh News

कंपनियां अब नहीं बेच पाएंगी फेक ‘ORS’ ड्रिंक, FSSAI ने दिया सख्त आदेश Health Updates

कंपनियां अब नहीं बेच पाएंगी फेक ‘ORS’ ड्रिंक, FSSAI ने दिया सख्त आदेश Health Updates