in

गुरुद्वारों में सरकारी दखलांदाजी साजिश : ज्ञानी हरप्रीत सिंह Latest Haryana News

गुरुद्वारों में सरकारी दखलांदाजी साजिश : ज्ञानी हरप्रीत सिंह Latest Haryana News

[ad_1]

– अनाज मंडी में आयोजित किया गया हरियाणा महा सिख सम्मेलन

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

करनाल। हरियाणा सिख एकता दल की ओर से रविवार को नई अनाज मंडी में हरियाणा महा सिख सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें तख्त श्री दमदमा साहिब के मौजूदा जत्थेदार सिंह साहिब, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां, सिखों का इस्तेमाल वोट व नोट के लिए करती हैं लेकिन जब सिखों को हक देने की बात आती है तो सभी उपेक्षा कर देती हैं। उन्होंने गुरुद्वारों में सरकारी दखलंदाजी को सरकारों की साजिश बताया।

हरियाणा सिख एकता दल के विजन पत्र को जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व मंच पर मौजूद संत समाज की ओर से जारी किया गया। हरियाणा सिख एकता दल की और से प्रीतपाल सिंह पन्नु ने मनोरथ पत्र की जानकारी दी और हरियाणा के सिखों को धड़ेबंदी, पार्टीबाज़ी, जात पात से ऊपर उठकर एक करने को हरियाणा सिख एकता दल का मुख्य उद्देश्य बताया। उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून बनाने, बंदी सिखों की रिहाई, हरियाणा की गुरुद्वारा कमेटी के तुरंत चुनाव करवाने सहित सिखों की राजनीतिक हिस्सेदारी व अन्य मुद्दों का जिक्र किया।

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संत समाज को सिरोपे देकर सम्मानित किया। हरियाणा सिख एकता दल की ओर से सिंह साहिब ने बाबा सुखा सिंह डेरा कार सेवा करनाल, बाबा गुरमीत सिंह गुरुद्वारा राज करेगा ख़ालसा डाचर, बाबा रजिंदर सिंह खालसा इसराना, बाबा गुरविंदर सिंह माँडी, बाबा तरलोचन सिंह नानकसर सिंघड़ा, बाबा अमरीक सिंह कार सेवा वाले, बाबा जोगा सिंह नानकसर करनाल आदि को सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।

ये हुए एलान

महा सिख सम्मेलन में सिख समाज ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज में दो बड़े एलान किए। पहले एलान के अनुसार हरियाणा के गुरुधामों में सरकारी दखलअंदाजी को खत्म करने के लिए और हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के तुरंत चुनाव करवाने के लिए हरियाणा के सिख 13 नवंबर को सभी ज़िला मुख्यालयों पर बड़ी संख्या में पहुंच कर डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देंगे और नई बनी सरकार को इस विषय पर आवश्यक कदम उठाने के लिए एक महीने का समय देंगे।

सिख समाज की मांगें न माने जाने पर 13 दिसंबर को हरियाणा प्रदेश के सिख मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। इसके लिए हजारों की तादाद में सिख समाज गुरुद्वारा नाडा साहिब में एकत्र होंगे व वहां से मुख्य मंत्री निवास की और मार्च करेंगे। यह एलान हरियाणा सिख सम्मेलन में हरियाणा सिख एकता दल की ओर से जगदीप सिंह औलख ने किया।

[ad_2]
गुरुद्वारों में सरकारी दखलांदाजी साजिश : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

Karnal News: आज से आशा कर्मियों के होंगे प्रेक्टिकल Latest Haryana News

Karnal News: आज से आशा कर्मियों के होंगे प्रेक्टिकल Latest Haryana News

Karnal News: वैज्ञानिकों को गन्ने की फसल में मिले रोगों के लक्षण Latest Haryana News

Karnal News: वैज्ञानिकों को गन्ने की फसल में मिले रोगों के लक्षण Latest Haryana News