in

गुरुग्राम: सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट ई-ब्लॉक में आयोजित संवाद में लोगों ने रखी समस्याएं Latest Haryana News

गुरुग्राम: सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट ई-ब्लॉक में आयोजित संवाद में लोगों ने रखी समस्याएं  Latest Haryana News

[ad_1]


गुरुग्राम सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट के निवासियों के पास मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। 24 मीटर सड़क की जगह पर कब्जा है। सामुदायिक भवन नहीं बना है। सफाई नहीं होती है। बिल्डर प्रबंधन लोगों से बगैर सलाह मश्वरा किए रखरखाव शुल्क बढ़ा देते हैं। सुरक्षा व्यवस्था लचर है। वाटिका इंडिया नेक्स्ट के ई ब्लॉक में आयोजित संवाद में सोसाइटी के लोगों ने अपनी इन्हीं समस्याओं के बारे में चर्चा की। सीनियर सिटिजन एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएल सिंगला ने कहा कि यहां रहने वाले करीब पांच हजार परिवारों के पास न तो आवाजाही के लिए 24 मीटर सड़क है, न किसी कार्यक्रम के लिए सामुदायिक भवन है। इस तरफ जीएमडीए की सीवेज लाइन और ड्रेनेज लाइन भी नहीं है। सोसाइटी के पास एक प्ले स्कूल और एक हायर सेंकेंड्री स्कूल के सामने सड़क पर गड्ढे हैं और वहां सीवेज का गंदा पानी जमा रहता है। प्रभाकर वार्ष्णेय ने कहा कि यहां की बिल्डिंग के प्लास्टर और बालकनी टूट रही है। लोगों की सुरक्षा खतरे में है। विनोद सहगल ने कहा कि वे ई-वन 49 में रहते हैं। उनके ग्राउंड फ्लोर के घर के उपर से बालकनी का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया। वहां कोई नहीं अगर कोई व्यक्ति होता तो दुर्घटना हो सकती थी। कार्यक्रम में अनु यादव, नितिन यादव, संतोष, प्रेम लता, कविता, राजदेव, धर्मवीर यादव, नितिन यादव, पंकज जोशी, महेंद्र सिंह, रामकुमार, बलराज सिंह, ओपी चितारा, दयाराम यादव, योगेंद्र यादव, धर्मवीर यादव, हंसराज यादव, देवेंद्र गुप्ता आदि ने भी अपनी बात रखी।

[ad_2]
गुरुग्राम: सेक्टर-82 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट ई-ब्लॉक में आयोजित संवाद में लोगों ने रखी समस्याएं

Gurugram News: धनतेरस और दिवाली पर पुलिस और फायर विभाग सतर्क  Latest Haryana News

Gurugram News: धनतेरस और दिवाली पर पुलिस और फायर विभाग सतर्क Latest Haryana News

रोहतक: दीपावली से एक दिन पहले बाजारों में रही भीड़  Latest Haryana News

रोहतक: दीपावली से एक दिन पहले बाजारों में रही भीड़ Latest Haryana News