{“_id”:”6921ae16ac1605c9c10da3e6″,”slug”:”video-national-conference-of-educationists-inaugurated-at-om-shanti-retreat-center-bhoda-kalan-in-gurugram-2025-11-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: शिक्षाविदों की मौजूदगी में अवेकनेड एजुकेटर्स मंथन, आध्यात्मिक गहरी सीख पर जोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर भोडाकलां में शिक्षाविदों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ संस्थान के शिक्षा प्रभाग द्वारा अवेकनेड एजुकेटर्स इनलाइटेन्ड जेनरेशन विषय पर हुआ। इस मौके पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) के निदेशक डॉ. अमित दत्ता ने शिरकत कर सम्बोधित करते हुए कहा कि देह भाव के कारण मनुष्य का ध्येय छोटा हो गया है। ओआरसी की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने कहा कि मनुष्य सब कुछ सीख चुका है। लेकिन मनुष्य-मनुष्य की तरह रहना भूल गया है। आध्यात्मिकता हमें जागरूक करती है।
[ad_2]
गुरुग्राम: शिक्षाविदों की मौजूदगी में अवेकनेड एजुकेटर्स मंथन, आध्यात्मिक गहरी सीख पर जोर