in

गुरुग्राम: शंकर चौक के दूसरे ट्रायल के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाने के लिए खोला गया कट Latest Haryana News

गुरुग्राम: शंकर चौक के दूसरे ट्रायल के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाने के लिए खोला गया कट  Latest Haryana News

[ad_1]


गुरुग्राम यातायात पुलिस ने शंकर चौक के दूसरे ट्रायल के तहत दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर बंद कट को खोल दिया गया है। अब शंकर चौक से ही दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए सिरहौल बॉर्डर पर नहीं जाना होगा। इससे जयपुर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को बॉर्डर पर और शंकर चौक पर भी जाम की समस्या से राहत मिलेगी। शंकर चौक के पहले ट्रायल के तहत सिरहौल बॉर्डर से दिल्ली की तरफ से आने वाले वाहन चालकों के लिए तीन लेन बनाई गई थी। इसके तहत एंबियंस मॉल जाने के लिए सबसे बाएं तरफ, साइबर सिटी जाने के लिए बीच के लेन और जयपुर की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए दायीं तरफ के लिए लेन बनाई गई है। वह ट्रायल सफल होने के बाद यातायात पुलिस की तरफ से दूसरा ट्रायल शुरू किया गया है।
इसके तहत अब जयपुर की तरफ से आने वाली सर्विस लेन से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक अब शंकर चौक से ही दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश कर सकेंगे। पहले यह कट बंद किया हुआ था। कट खोलने से पहले शंकर चौक पर बने सब-वे को खोल दिया गया था। सभी पैदल यात्री और साइकिल चालक सब-से से सड़क के दूसरी तरफ जा सकते हैं।

[ad_2]
गुरुग्राम: शंकर चौक के दूसरे ट्रायल के तहत दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाने के लिए खोला गया कट

गुरुग्राम: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत  Latest Haryana News

गुरुग्राम: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत Latest Haryana News

Trump administration cannot expand rapid deportations, U.S. appeals court rules Today World News

Trump administration cannot expand rapid deportations, U.S. appeals court rules Today World News