[ad_1]
{“_id”:”688280214657bca3b900af69″,”slug”:”gurugram-university-pg-admission-2025-last-chance-today-gurgaon-news-c-24-1-gur1002-63069-2025-07-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम विवि पीजी दाखिला 2025: आज अंतिम मौका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में पीजी कोर्सों में पंजीकरण के लिए आवेदन की अंतिम दिन है। इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि के वाइस चांसलर डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि अब तक 889 सीटों के लिए 5103 विद्यार्थियों ने पंजीकरण किया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 29 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट और चार अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार 30 जुलाई और एक अगस्त को पहली फिजिकल काउंसलिंग होगी। दूसरी मेरिट के आधार पर पांच व छह अगस्त को दूसरी काउंसलिंग होनी है। विद्यार्थियों से अपील की कि वे समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि यह प्रवेश का अंतिम मौका है। विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करते हैं। संवाद
[ad_2]
गुरुग्राम विवि पीजी दाखिला 2025: आज अंतिम मौका

