[ad_1]
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड सिस्टम का काम पूरा कर लिया है। इसका ट्रायल हो गया और जल्द ही नियमित शुरू हो जाएगा। फव्वारा क्षेत्र पर थ्री डी प्रक्षेपण और थीम-आधारित लेजर शो शुरू होगा। सेक्टर 29 में करीब 25 एकड़ में लेजर वैली पार्क बना है। पहले इस पार्क लेजर लाइट शो का आयोजन होता था लेकिन यह भी सिस्टम खराब हो गए थे। जीएमडीए ने लेजर लाइट और साउंड सिस्टम के साथ थ्री डी प्राेजेक्शन ऑफ वाटर बेस्ट स्क्रीन का इंतजाम करा रहा है। 30 मीटर पानी की स्क्रीन पर चलाए जाने वाले शो की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेजर प्रोजेक्शन के लिए गुरु द्रोणाचार्य, बाल हनुमान और बच्चों की कहानियों शामिल होंगी।
[ad_2]
गुरुग्राम: लेजर वैली पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड सिस्टम शुरू, थीम आधारित लेजर शो भी होगा