[ad_1]
गुरुग्राम के पटौदी में अडाणी हेल्थ वेंचर्स के नाम पर 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़ित को फ्रेंचाइजी खुलवाना का ऑफर दिया था। बिलासपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
सेक्टर 46 निवासी पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को AHVL के प्रतिनिधि के रूप में शशि सिन्हा, सौम्यजीत गांगुली ने संपर्क किया। जिसने ने कंपनी की तरफ से तीन फार्मा फ्रेंचाइजी खुलवाने का ऑफर दिया, इस दौरान पहला स्टोर सेक्टर-46 हुड्डा मार्केट गुरुग्राम, दूसरा बिलासपुर चौक एनएच-8 और तीसरा हुड्डा मार्केट, सेक्टर-10 गुरुग्राम में खोलना तय किया।
आरोपी शौम्यजीत गांगुली ने गुरुग्राम आकर पीडित से एडवांस के तौर पर 15 लाख रुपए का डीडी और 5 लाख रुपए नगद भी लिए। पीडित के मुताबकि ठगों ने फार्मेसी शॉप के इंटीरियर कार्य के लिए मेसर्स जेपी इंटरप्राइजेज को इंटीरियर डिज़ाइनर के रूप में नियुक्त भी किया। जिसको लेकर डिज़ाइनर कंपनी की तरफ से इंद्राशीष दास ने दो बार दौरा किया।
काम शुरू होने का इंतजार करता रहा पीड़ित
सभी बैठकें, भुगतान और एग्रीमेंट बिलासपुर चौक के सदाबहार रीजेंसी/होटल में की गए। इस दौरान 10 मई 2024 तक स्टोर का कब्जा देने की डील हुई और पीडित ने काम शुरू होने का इंतजार किया | तब तक पीडित से ठग गिरोह अलग-अलग खातों में डीडी और नगद के रूप में 54 लाख रुपए ले चुके थे।
25 मई 2024 को पीड़ित ने इंद्राशीष (इंटीरियर डिज़ाइनर) को बुलाया और उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी अधिकारियों के फोन बंद हैं। उनका कलकत्ता कार्यालय जहां से वे काम करते थे, वह भी बंद है। काम के बदले उनका भुगतान भी लंबित है। ठगी का बात चलने पर पीड़ित ने बिलासपुर थाने में मामला दर्ज कराया।
[ad_2]
Source link