in

गुरुग्राम में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी ढही: एक मौत, 4 मजदूर बाल-बाल बचे; ठेकेदार ने नहीं किया था सुरक्षा का इंतजाम – gurugram News Latest Haryana News

गुरुग्राम में सीवर लाइन के काम के दौरान मिट्टी ढही:  एक मौत, 4 मजदूर बाल-बाल बचे; ठेकेदार ने नहीं किया था सुरक्षा का इंतजाम – gurugram News Latest Haryana News

[ad_1]

गुरुग्राम ​​​​के खेड़की दौला एरिया के नखडौला गांव में सीवर लाइन डालने के काम के दौरान मिट्टी ढहने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि चार अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को मोर्चरी रखवा दिया।

.

दरअसल, खेडक़ीदौला एरिया के गांव नखडौला में नगर निगम के ठेकेदार द्वारा दस फीट गहरी सीवर की लाइन डालने का काम बीते कई दिनों से चल रहा है। बुधवार रात आठ बजे के लगभग अचानक से मिट्टी ढह गई। जिसमें एक मजदूर नूंह के साहजाबास निवासी 30 वर्षीय असलम दब गया। जबकि चार मजदूर इस घटना में बाल-बाल बच गए।

मिट्टी में दबे असलम को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया और पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिलकर असलम को बाहर निकाला। गंभीर हालात में उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने असलम को मृत घोषित कर दिया।

सुरक्षा के नहीं थे पुख्ता इंतजाम

मामले में परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे और ऊपर से मिट्टी नहीं गिरे, इसको लेकर भी कोई इंतजाम नहीं थे। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तरफ से शिकायत मिल गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

भिवानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या:  घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला शव, पिता बोला- मानसिक रूप से था परेशान – Bhiwani News Latest Haryana News

भिवानी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला शव, पिता बोला- मानसिक रूप से था परेशान – Bhiwani News Latest Haryana News

नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान:  चंडीगढ़-भिवानी रोड़ पर लगाया जाम; थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हटे – Narnaund News Latest Haryana News

नारनौंद में नहर में पानी नहीं आने से किसान परेशान: चंडीगढ़-भिवानी रोड़ पर लगाया जाम; थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद हटे – Narnaund News Latest Haryana News