in

गुरुग्राम में लव जिहादः सुनील बनकर मुस्ताक ने पूजा को फंसाया, लिव-इन में रहने के बाद ‘सिर तन से जुदा’ किया,अब टुकड़ों में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

गुरुग्राम में लव जिहादः सुनील बनकर मुस्ताक ने पूजा को फंसाया, लिव-इन में रहने के बाद ‘सिर तन से जुदा’ किया,अब टुकड़ों में मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Gurugram Love Jihad Case: हरियाणा के गुरुग्राम में लव जिहाद के मामले में महिला का सिर चन से जुदा कर दिया गया. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती को फंसाया था और फिर उसकी हत्य…और पढ़ें

उतराखंड के नानकमता की पूजा गुरुग्राम में एक ब्यूटीपार्लर में काम करती थी.

गुरुग्राम. टैक्सी चालक मुस्ताक अहमद ने सुनील नाम बताकर पूजा को अपने जाल में फंसाया और फिर दो साल तक दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे. हालांकि, बाद उसका भंडा फूट गया तो उस्मान ने पूजा का सिर तन से जुदा कर दिया. आरोपी ने पूजा की हत्या करने के बाद सिर काटा और फिर अलग अलग हिस्से उत्तराखंड में नहर में फैंक दिए. अब हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने लव जिहाद के इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल,  उतराखंड के नानकमता की पूजा गुरुग्राम में एक ब्यूटीपार्लर में काम करती थी. इस दौरान वह टैक्सी चालक मुस्ताक के साथ रहती थी. गुरुग्राम के सेक्टर 5 पुलिस थाने में उसके भाई ने पूजा के लापता होने की शिकायत दी थी.

पुलिस की जांच में पता चला कि उपरोक्त गुमशुदा महिला एक व्यक्ति मुस्ताक अहमद (31) निवासी गांव गोरी खेड़ा जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के साथ गुरुग्राम में लिव-इन में रहती थी. पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की तलाश करके उत्तराखंड से काबू किया. पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इसने उपरोक्त महिला की नदन् नानहर गांव नदन्ना उत्तराखंड में हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को उत्तराखंड में नन्दा नहर गांव नदन्ना उत्तराखंड के पुल के नीचे से बरामद किया और उपरोक्त अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई और आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब है कि आरोपी मुस्ताक उत्तराखंड में टैक्सी चलाने का काम केरता था. वर्ष-2022 में उत्तराखंड में ही पूजा की मां बीमार हुई थी तो ईलाज के लिए दो-तीन बार उपरोक्त आरोपी की टैक्सी में लेकर गई थी. इसी दौरान इन दोनों की आपस में मुलाकात हुई थी. इसके बाद ये दोनों गुरुग्राम आ गए, जहां पर मुस्ताक टैक्सी चलाने का काम करने लगा तथा मृतका लड़की कुछ अन्य घरेलू काम करने लगी. इस दौरान ये दोनों 2 वर्षों तक लिव-इन में रहे.

अक्टूबर-2024 में दोनों का आपस में झगड़ा हो गया, क्योंकि मुस्ताक का भेद खुल गया था और पूजा को पत चल गया कि वह मुस्लिम है.  इसके बाद आरोपी मुस्ताक महिला को गुरुग्राम में ही छोड़कर वापस उत्तराखंड आ गया और बाद में मृतका भी अकेली उत्तराखंड आ गई और मुस्ताक के घर चली गई, वहां पर भी इनका झगड़ा हुआ. आरोपी के घर वालों ने झगड़े के चलते इन दोनों को बेदखल करके दोनों को घर से निकाल दिया.

बीते साल की थी पूजा की हत्या, अब पकड़ा गया

हालंकि, 15. नवंबर 2024 को आरोपी पूजा को लेकर अपनी बहन के पास गांव खटीमा जिला उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड) में एक दिन रुका तथा फिर 16.11.2024 को घुमाने के बहाने से मृतका को नदन्ना नहर गांव नदन्ना जिला उद्यम सिंह नगर (उत्तराखंड) ले गया तथा महिला से पीछा छुड़ाने के लिए यही पर चाकू से वार करके मृतका की हत्या कर दी तथा उसके शव को बेड शीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छुपा दिया. इसके बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए उत्तराखंड में अलग अलग स्थानों पर छुपा रहा. गुरुग्राम पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अपने साथ ले आई है. फिलहाल, उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

homeharyana

लव जिहादः सुनील बनकर मुस्ताक ने पूजा को फंसाया, फिर ‘सिर तन से जुदा’ कर दिया!

[ad_2]

खतरनाक बीमारी की चपेट में आया दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क Today World News

खतरनाक बीमारी की चपेट में आया दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क Today World News

मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते की हुई मौत, जानें कितनी खास होती है ये वाली ब्रीड Health Updates

मुकेश अंबानी के पालतू कुत्ते की हुई मौत, जानें कितनी खास होती है ये वाली ब्रीड Health Updates