{“_id”:”68d3a7f786a068a4d505089b”,”slug”:”gurugram-petrol-pump-worker-shoots-self-pistol-hails-from-up-2025-09-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम में युवक ने दी जान: आत्महत्या या…, अब पुलिस खोलेगी राज; यूपी के एटा का रहने वाला था मृतक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बिलासपुर में फतेहपुर गांव के पास एक युवक ने कट्टे से गोली मारकर सुसाइड कर ली। युवक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। पंप के पीछे ही रहता था।
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गुरुग्राम के बिलासपुर में फतेहपुर गांव के पास एक युवक ने देसी कट्टे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। पंप के पीछे ही रहता था। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले युवक के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
गुरुग्राम में युवक ने दी जान: आत्महत्या या…, अब पुलिस खोलेगी राज; यूपी के एटा का रहने वाला था मृतक