in

गुरुग्राम में युगांडा की युवती की डेथ में ड्राइवर पकड़ा: पुलिस का दावा-रोड एक्सीडेंट में मौत हुई, कल फ्रेंड ने कराई थी FIR – gurugram News Today World News

गुरुग्राम में युगांडा की युवती की डेथ में ड्राइवर पकड़ा:  पुलिस का दावा-रोड एक्सीडेंट में मौत हुई, कल फ्रेंड ने कराई थी FIR – gurugram News Today World News

[ad_1]

गुरुग्राम के मानेसर में इसी फ्लाईओवर के नीचे मिली युगांडा की युवती की डेडबॉडी।

गुरुग्राम के मानेसर में फ्लाईओवर के नीचे नग्न हालत में मिली युगांडा की महिला की मौत के मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन सोमवार को पुलिस ने इस मामले में एक टैंपो ड्राइवर को हिरासत में लिया है।

.

पुलिस का दावा है कि नसीमा मदीना नाम की महिला की मौत टैंपो की टक्कर से हुई थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही साफ होगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या थी। युगांडा एंबेसी के अधिकारी युवती के परिजनों से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं।

दिल्ली से लेकर आए थे युवक बताया जा रहा है कि संबंध बनाने के लिए उसे दिल्ली से हायर करके लाया गया था। उसके बाद रात को संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह उसका पड़ा मिला था। प्रारंभिक पूछताछ में पहले राउंडअप किए गए दो युवकों ने युगांडा की महिला की हत्या से इनकार किया था। तब सामने आया था कि वह नशे में थी, संभवत: वह फ्लाईओवर से गिर गई या फिर सड़क पार करते समय किसी गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

युवती के फ्रेंड बोले-हमें घृणा से देख रहे युवती के फ्रेंड्स का कहना है कि उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही है। पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही, हमें घृणा से देखते हैं लोग, जबकि युगांडा में भारतीय शांति से रहते हैं, यहां हमें मौत मिलती है।

गुरुग्राम में IMT मानेसर चौक के इसी फ्लाईओवर के नीचे महिला की डेडबॉडी मिली।

साइड में पड़े मिले कपड़े महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। शव से कुछ दूरी पर उसके कपड़े पड़े मिले, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महिला के शरीर चोटों के काफी निशान है, जिनसे निकला खून जम चुका था। एफएसएल और फिंगरप्रिंट टीम को मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के मुताबिक महिला कॉल गर्ल है और उसकी उम्र 30 साल के करीब है। फिलहाल उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। पुलिस केस को सुलझाने के लिए अब आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है। उधर, पुलिस इस मामले को सेक्स रैकेट से जोड़कर जांच कर रही है।

सुनसान एरिया में मिला शव पुलिस के मुताबिक जहां बॉडी मिली वो वैसे तो व्यस्त मार्ग है लेकिन फ्लाईओवर के नीचे लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते। कोई भी कुछ भी डालकर जा सकता है। महिला के शरीर पर चोटों के काफी निशान थे। कुछ हिस्सों से खून निकल कर जम चुका था। उसके फ्रेंड्स का मानना है कि हत्या कहीं ओर कर शव यहां फेंका गया है। शव को अंधेरे में ही यहां फेंका गया है।

एंबेसी को सूचना भिजवाई गई पुलिस प्रवक्ता संदीप ने बताया कि मृतक युवती की फ्रेंड की शिकायत पर एफआईआर कर ली गई है। संबंधित एंबेसी को भी सूचना भिजवा दी गई है। विदेश मंत्रालय और संबंधित भारतीय मिशन से संपर्क किया गया है।

[ad_2]
गुरुग्राम में युगांडा की युवती की डेथ में ड्राइवर पकड़ा: पुलिस का दावा-रोड एक्सीडेंट में मौत हुई, कल फ्रेंड ने कराई थी FIR – gurugram News

Apple iPhone 17 Series Launch: कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं इवेंट की Live Streaming? जाने Today Tech News

Apple iPhone 17 Series Launch: कब, कहां और कितने बजे देख सकते हैं इवेंट की Live Streaming? जाने Today Tech News

ब्लड प्रेशर रहता है आउट ऑफ कंट्रोल, जानें किस वक्त वॉक करना होगा फायदेमंद? Health Updates

ब्लड प्रेशर रहता है आउट ऑफ कंट्रोल, जानें किस वक्त वॉक करना होगा फायदेमंद? Health Updates