[ad_1]
आरोपी युवक अभिलाष को पकड़कर ले जाती गुरुग्राम पुलिस।
हरियाणा के गुरुग्राम में मॉडल के सामने पेंट की जिप खोल अश्लील हरकतें करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक अभिलाष करनाल का रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है और उसने M.Tech की पढ़ाई की है। वह गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में साला
.
पुलिस के मुताबिक वारदात करने के बाद वह सीधे अपने कमरे पर लौट गया। इसके बाद बेखौफ होकर नौकरी पर जाने लगा। उसे यकीन था कि मास्क पहने होने की वजह से वह पहचान में नहीं आएगा। मगर, पुलिस ने CCTV से रूट चेक करते हुए उसे दबोच लिया।
उसकी गिरफ्तारी के बाद एक और खुलासा हुआ है कि उसने एक और लड़की के साथ भी छेड़छाड़ की थी। जिस मामले में भी पुलिस उसे नामजद करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि मॉडल ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो डाली थी। जिसमें युवक प्राइवेट पार्ट निकालकर मास्टरबेट करते हुए नजर आ रहा था। युवती ने यह भी कहा था कि उस वक्त उसे पुलिस की मदद नहीं मिली।
मॉडल ने आरोप लगाया था कि 4 अगस्त को आरोपी ने उसके सामने अश्लील हरकत की थी।
आरोपी विवाहित, एक बच्चा भी गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिलाष विवाहित है। उसका एक बच्चा भी है। उसने गुरुग्राम के निजी कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में M.Tech की है। वह निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रहा है। एक साल से वह गुरुग्राम के सेक्टर 11 में रह रहा था।
अभिषेक ने इससे पहले JMD बिल्डिंग में काम करने वाली युवती के साथ ऐसी हरकत की थी। उस दौरान लड़की ने उसे टोका भी था कि तुम्हें शर्म नहीं आती। हालांकि अभिषेक सुधरा नहीं, उसने फिर मॉडल के सामने वही हरकत दोहराई।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा आरोपी युवक।
इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा…
- सोशल मीडिया पर वीडियो देख केस दर्ज किया: पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा- गुरुग्राम पुलिस के नोटिस में सोशल मीडिया के माध्यम से मामला सामने आया था। जिसमें राजीव चौक के पास एक युवक एक युवती को अकेला पाकर उसके आसपास घूमता नजर आया। उसने युवती को देखकर कुछ अश्लील हरकतें की। पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया।
- सीसीटीवी और टेक्निकल एविडेंस से पकड़ा: इसके बाद सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की मदद से टेक्निकल एविडेंस व सीसीटीवी फुटेज के एनालिसिस के बेस पर एक आरोपी को आज सेक्टर 49, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अभिलाष 32 साल का है।
- आरोपी बोला- युवती को अकेली देख अश्लील हरकत की: पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि घटना के दिन वह राजीव चौक पर था। वहां पर उसने युवती को अकेला पाकर उसके सामने अश्लील हरकतें की थी। पुलिस इस मामले में और जांच करेगी। इसने किसी और वारदात को अंजाम दिया होगा तो उसकी भी जांच की जाएगी।
- क्रिमिनल बैकग्राउंड भी चेक करा रहे: आरोपी का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक करवा रहे हैं। इसके लिए करनाल पुलिस से भी जानकारी ली जाएगी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी ने घटना के वक्त मास्क पहन रखा था। वहां आसपास भी कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। इस वजह से थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
- आरोपी कहां छिपा था, इस बारे में पूछताछ कर रहे: उन्होंने कहा कि आरोपी अब तक कहां छिपा हुआ था, इसके बारे में उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि किसी मदद की जरूरत के लिए 112 नंबर डायल करें। इसके 7 से 8 मिनट के बीच पुलिस की टीम वहां पहुंच जाएगी।

मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार।
मॉडल की 4 बड़ी बातें….
- राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थी: मॉडल ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूं। अभी गुरुग्राम में रहती हूं। मैं एक फ्री लांसर हूं। सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर के साथ मॉडलिंग भी करती हूं। 4 अगस्त को जयपुर में शो से वापस आ रही थी, तो बस ने मुझे राजीव चौक पर ड्रॉप किया। यहां मैं कैब का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक युवक मेरे पास आया। युवक मेरे आसपास मंडराने लगा। इसके बाद मेरे सामने आकर खड़ा हो गया और मुझे देखने लगा।
- सामने खड़े होकर पैंट की जिप खोली: मॉडल ने कहा कि पहले तो मैंने उसे इग्नोर किया, लेकिन जब वह बिल्कुल मेरे सामने आकर खड़ा हो गया, तब मैंने नोटिस किया कि उसकी पैंट की जिप खुली हुई है। वह मेरे सामने ही अश्लील हरकत करने लगा और मैं यह देखकर हैरान हो गई। इसके बाद मैंने जैसे-तैसे करके, कॉल डिटेन करके थोड़ा बहुत रिकॉर्ड कर पाई।
- पुलिस से नहीं, सोशल मीडिया से मदद मिली: मॉडल ने कहा कि इसके बाद मैंने 1090, 1091 और 1096 हर जगह कॉल किया। वहां से कहा गया कि गुरुग्राम थाने में कॉल करें। उन्होंने मुझसे पूछा कि घटना कब हुई, तो मैंने बताया- सुबह 11 बजे की है। उन्होंने कहा कि आपको उसी वक्त बताना चाहिए था। इसके बाद मैंने इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद FIR दर्ज की गई। मुझे असली मदद सोशल मीडिया से ही मिली।
- सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी: मॉडल ने कहा कि वीडियो डालने के बाद मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। कुछ लोगों ने कमेंट किए कि मैं ऐसे कपड़ों में वीडियो क्यों डालती हूं, सोशल मीडिया पर मॉडलिंग करती हूं, बोल्ड कंटेंट डालती हूं, तो मेरे साथ ऐसा होना ही चाहिए था। लेकिन मैं साफ कहना चाहती हूं कि उस वक्त मैं लोअर और टी-शर्ट में थी। अगर मैंने बुर्का भी पहना होता, तो भी ये घटना हो सकती थी।

मॉडल महंगी-महंगी ड्रेस में फोटोशूट करवा कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती है।
यूट्यूब पर एक्टिव, इंस्टाग्राम पर 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर मॉडल सोशल मीडिया पर एक्टिव डिजिटल क्रिएटर है। इंस्टाग्राम पर उसके 38 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। अपनी प्रोफाइल में उसने खुद को ब्यूटी, स्किनकेयर और फैशन से जुड़ा डिजिटल क्रिएटर बताया है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाती है। उसके चैनल पर 164 वीडियो अपलोड हैं और 589 सब्सक्राइबर हैं।
[ad_2]
गुरुग्राम में मॉडल को प्राइवेट पार्ट दिखाने वाला इंजीनियर अरेस्ट: M.Tech की डिग्री; सालाना ₹14 लाख के पैकेज पर कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर – gurugram News

