{“_id”:”687299c98e0618e6ff0e94d3″,”slug”:”ninth-death-due-to-rain-in-gurugram-dead-body-of-a-22-year-old-youth-found-in-a-drain-in-sector-29-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम में बारिश से नौवीं मौत: सेक्टर-29 में नाले में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, नेपाल का रहने वाला था नरेश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुरुग्राम।
Published by: विकास कुमार
Updated Sat, 12 Jul 2025 10:52 PM IST
पुलिस जांच में सामने आया कि जहां पर नरेश का शव मिला है, उसके पास ही उसका परिवार किराए के मकान में रहता है। सेक्टर-29 थाना से निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि नरेश की मौत जलभराव में डूबने की वजह से हुई है।
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीते बुधवार को हुई बारिश के जलभराव के तीन दिन बीतने बाद शनिवार की देर शाम गुरुग्राम सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में खुले नाले में युवक का शव मिला है। सड़क किनारे नाले का जलस्तर घट गया तो शव ऊपर आ गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। गुरुग्राम की बारिश में हुए हादसों में मरने वालों की संख्या नौ हो चुकी है।
Trending Videos
[ad_2]
गुरुग्राम में बारिश से नौवीं मौत: सेक्टर-29 में नाले में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, नेपाल का रहने वाला था नरेश