in

गुरुग्राम में दूसरा ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट लॉन्च: पहले दिन में ही ₹3,250 करोड़ के 298 अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स बिके, ₹125 करोड़ के पेंट हाउस भी सोल्ड आउट Business News & Hub

गुरुग्राम में दूसरा ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट लॉन्च:  पहले दिन में ही ₹3,250 करोड़ के 298 अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स बिके, ₹125 करोड़ के पेंट हाउस भी सोल्ड आउट Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Trump’s Luxury Project At Gurgaon Sold Out On Day 1 Of Launch, Recorded Rs 3250 Crore

नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुरुग्राम में दूसरे ट्रम्प टावर्स प्रोजेक्ट के सभी अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स पहले दिन ही बिक चुके हैं। स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्रिबेका डेवलपर्स ने मंगलवार (13 मई) को इसकी घोषणा की है। इन सभी फ्लैट्स का कंस्ट्रक्शन अभी चल ही रहा है।

डेवलपर्स ने बताया कि लॉन्च के दिन ट्रम्प रेजिडेंस गुड़गांव ने 3,250 करोड़ रुपए के अलॉटमेंट दर्ज किए, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी डील में से एक बना दिया है। इस प्रोजेक्ट में अल्ट्रा-प्रीमियम पेंट हाउस भी शामिल हैं, जिसकी कीमत 125 करोड़ रुपए है। यह सभी पेंट हाउस भी सोल्ड आउट हो चुके हैं।

प्रोजेक्ट की 298 प्रॉपर्टी रिकॉर्ड टाइम में बेची गई

डेवलपर्स ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एक रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी कीमत 8 से 15 करोड़ रुपए है। प्रोजेक्ट की 298 प्रॉपर्टी रिकॉर्ड टाइम में बेची गई हैं। यह भारत में ब्रांडेड, अल्ट्रा-लग्जरी लिविंग की बढ़ती मांग को दर्शाता है। यह प्रोजेक्ट स्मार्टवर्ल्ड, ट्रिबेका और द ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन तीनों मिलकर बना रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट में दो 51-मंजिला टावर्स शामिल हैं

इस प्रोजेक्ट में दो 51-मंजिला टावर्स शामिल हैं। प्रोजेक्ट में स्मार्टवर्ल्ड- डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन और कस्मटर सर्विस का काम देख रही है। वहीं भारत में ट्रम्प ब्रांड का ऑफिशियल रिप्रेजेंटेटिव ट्रिबेका -डिजाइन, मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी कंट्रोल का काम कर रहा है।

गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया था पहला ट्रम्प टावर्स

यह नॉर्थ इंडिया में ट्रम्प ब्रांडेड रेजिडेंशियल डेवलपमेंट का दूसरा प्रोजेक्ट है। डेवलपर्स ने कहा कि गुरुग्राम में 2018 में लॉन्च किया गया पहला ट्रम्प टावर्स दिल्ली NCR भी पूरी तरह से बिक चुका है और इस महीने के आखिरी में डिलीवरी के लिए तैयार है। अभी ट्रम्प की भारत में पांच लग्जरी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें से एक मुंबई, पुणे, कोलकाता और दो गुरुग्राम में हैं।

कल्पेश मेहता की कंपनी ट्रिबेका पिछले 13 सालों से भारत में ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन की पार्टनर है। कहा जाता है कि मेहता ट्रम्प परिवार के बहुत करीब हैं। वे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर के साथ व्हार्टन स्कूल में पढ़ते थे।

अगले 2 महीने में भारत आएंगे ट्रम्प जूनियर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर या एरिक ट्रम्प गुरुग्राम में ट्रम्प टॉवर के डेवलपमेंट को देखने के लिए अगले 2 महीने में भारत आने वाले हैं। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर इससे पहले 2018 और 2022 में भारत का दौरा कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/trumps-luxury-project-at-gurgaon-sold-out-on-day-1-of-launch-recorded-rs-3250-crore-135019820.html

बटलर, बेथेल, जैक्स का IPL प्लेऑफ खेलना मुश्किल:  RCB के खिलाफ खेलेंगे KKR के रसेल-नरेन; यह मैच हारी तो बाहर होगी कोलकाता Today Sports News

बटलर, बेथेल, जैक्स का IPL प्लेऑफ खेलना मुश्किल: RCB के खिलाफ खेलेंगे KKR के रसेल-नरेन; यह मैच हारी तो बाहर होगी कोलकाता Today Sports News

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy   Today World News

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy Today World News