[ad_1]
{“_id”:”68f11efc893edf452803dff5″,”slug”:”video-a-truck-loaded-with-gravel-overturned-on-a-cab-in-gurugram-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा: रोड़ी से भरा ट्राला कैब पर पलटा, हादसे में एक युवक की मौत और दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बृहस्पतिवार की सुबह रोड़ी से भरा ट्राला कैब पर पलट गया। इस घटना में कैब चालक, महिला व सिक्योरिटी गार्ड दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रैन मंगवाकर रोड़ी के नीचे दबी कार को निकलवाया। हादसे में घायल हुए महिला सहित तीन लोगों को निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला व कैब चालक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। मृतक की पहचान बिहार के साधपुर सारन गांव निवासी नितिश कुमार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गुरुग्राम के नाथूपुर में रह रहा था। वहीं, हादसे में करौली (राजस्थान) के पाल गांव निवासी कैब चालक हुकमचंद और सेक्टर-67 निवासी महक धीर गंभीर रूप से घायल हो गए। कैब चालक के बयान पर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ सेक्टर-50 थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कैब चालक हुकमचंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह करीब तीन साल से सेक्टर-25 स्थित विप्रो कंपनी में कैब चला रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6.30 बजे वह सेक्टर-67 से कंपनी स्टाफकर्मी महक धीर और सिक्योरिटी गार्ड नितिश कुमार के साथ जा रहा था। जब कैब सेक्टर-48 की ओर चौक को पार कर रही थी तो वाटिका चौक की ओर से तेज गति से आ रहे ट्राला आ रहा था। चौक के पास आकर चालक ने सेक्टर-48 की ट्राला घुमाया तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्राला में भरी रोड़ी कैब के ऊपर गिर गई। रोड़ी से भरा ट्राला पलटने से कैब में मौजूद तीन लोग भी इसमें दब गए। राहगीरों ने हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से भाग गया था। हादसे की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-50 थाने की पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालना शुरू किया। वहीं, क्रेन की मदद से ट्राला के नीचे दबी कैब को बाहर निकाला गया और कैब में दबे घायलों को बाहर निकालकर निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सिक्योरिटी गार्ड नितिश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मृतक नितिश कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया। जांच अधिकारी रामपाल ने बताया कि कैब चालक की शिकायत पर एफआई दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही ट्राला चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। ट्राला चालक के बयान दर्ज होने के बाद ही हादसे के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी।
[ad_2]
गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा: रोड़ी से भरा ट्राला कैब पर पलटा, हादसे में एक युवक की मौत और दो घायल