in

गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से एक हजार की रिश्वत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली; DCP ने ZO समेत 3 ट्रैफिककर्मी सस्पेंड किए – gurugram News Today World News

गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से एक हजार की रिश्वत:  इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली; DCP ने ZO समेत 3 ट्रैफिककर्मी सस्पेंड किए – gurugram News Today World News

[ad_1]

गुरुग्राम में हेलमेट का चालान काटने के नाम पर जापानी नागरिक एक हजार रुपए लेते पुलिसकर्मी

गुरुग्राम में एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया।

.

यह मामला तब सामने आया जब जापानी नागरिक केल्टो ने सोमवार देर शाम अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला। वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने उनसे बिना रसीद दिए 1000 रुपए रिश्वत ली।

केल्टो ने लिखा- वाह! गुरुग्राम पुलिस ने एक जापानी टूरिस्ट से 1000 रुपए ले लिए, वो भी बिना रसीद। इस तरह वे विदेश में भारत की छवि खराब करते हैं।

वीडियो वायरल होने पर लिया संज्ञान वीडियो वायरल होते ही मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। इसके बाद डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया। इनमें ZO ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र शामिल हैं।

तीन ट्रैफिककर्मी सस्पेंड डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इसलिए इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैफिककर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि अगर कहीं भी ऐसी गलत हरकत दिखे तो तुरंत जानकारी दें, ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।

[ad_2]
गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से एक हजार की रिश्वत: इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली; DCP ने ZO समेत 3 ट्रैफिककर्मी सस्पेंड किए – gurugram News

महेंद्रगढ़: प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने किया शोभा सागर तालाब का दौरा  haryanacircle.com

महेंद्रगढ़: प्रमुख सलाहकार प्रभाकर कुमार वर्मा ने किया शोभा सागर तालाब का दौरा haryanacircle.com

Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए Today Tech News

Apple iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में आज से खुला कंपनी का नया स्टोर, जानिए Today Tech News