[ad_1]
गुरुग्राम सेक्टर-37डी स्थित नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) की ग्रीन व्यू सोसाइटी के तीन टावरों को गिराने का काम शुरू हो गया है। नोएडा के ट्विन टावर तोड़ने वाली एडिफिस कंपनी मशीनों से ई, एफ और जी टावर को तोड़ रही है। हाल में उपायुक्त अजय कुमार ने सोसाइटी के ई, एफ और जी टावर को गिराने की अनुमति दी थी। इससे पहले सेक्टर-109 स्थित चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के असुरक्षित छह टावरों को तोड़ा जा रहा है। एनबीसीसी ने सोसाइटी बनाने की 2011 में प्रक्रिया शुरू की और 2012 में लोगों ने अग्रिम राशि जमा करानी शुरू कर दी थी। साल 2018 में 784 फ्लैट बनाए गए व 270 परिवारों को फ्लैट का कब्जा दिया गया था। लोग रहने लगे तो कुछ समय बाद ही दीवारों व लिंटर का प्लास्टर झड़ने लगा। निवासियों ने इमारत के निर्माण पर सवाल उठाए। इस पर एनबीसीसी ने सितंबर 2020 में सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने का काम आईआईटी दिल्ली को सौंप दिया। तीन माह बाद आईआईटी की टीम ने इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य में खामियों की रिपोर्ट दी। आईआईटी रुड़की की टीम ने भी इमारत में पूरी तरह खामी होने की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में इस इमारत को रहने लायक नहीं बताया गया था। निवासियों ने सोसाइटी खाली कर दी। एनबीसीसी ने टावर गिराने के लिए अनुमति मांगी और उपायुक्त ने तीन टावर गिराने की अनुमति दे दी थी। सोसाइटी में सात टावर हैं और 14 मंजिला है।
[ad_2]
गुरुग्राम में एनबीसीसी ग्रीन व्यू सोसाइटी के टावरों को गिराने का काम शुरू