in

गुरुग्राम: मिट्टी में दबे मिले महिला के शव की हुई पहचान, असम की रहने वाली थी मृतका Latest Haryana News

गुरुग्राम: मिट्टी में दबे मिले महिला के शव की हुई पहचान, असम की रहने वाली थी मृतका  Latest Haryana News

[ad_1]


गुरुग्राम सेक्टर-29 में पावरग्रिड इमारत के पास मिट्टी में दबे मिले महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली। महिला का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को सोमवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। महिला के हत्यारोपी की पहचान कोटपुतली (राजस्थान) के कल्याणपुर गांव निवासी संजय (26) के रूप में हुई है। वहीं, मृत महिला की पहचान दारांग (असम) के काकलबंगी जोगियांव गांव निवासी जाबेदा खातून (32) के रूप में हुई है। वह अपनी दोस्त के साथ गुरुग्राम के सुखराली में रहती थी। मृतका की दोस्त ने एक दिसंबर को सेक्टर-17/18 थाने में जाबेदा खातून की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जाबेदा की दोस्त ने पुलिस को बताया था 27 नवंबर की रात करीब 12:10 बजे उसकी दोस्त जाबेदा अपने दोस्त के साथ दो घंटे में वापस आने की बात कहकर कमरे से गई थी। जब उसने डेढ़ घंटे बाद जाबेदा के मोबाइल पर कॉल की तो वह बंद मिला और उसकी दोस्त वापस नहीं आई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेक्टर-17/18 थाने में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। जाबेदा खातून के मृत मिलने पर प्राथमिकी में ही हत्या से संबंधित धाराएं जोड़ी गई हैं।

[ad_2]
गुरुग्राम: मिट्टी में दबे मिले महिला के शव की हुई पहचान, असम की रहने वाली थी मृतका

एआई सिस्टम एलारा: तार के चपेट में आते ही कट जाएगी बिजली, इंदौर के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया मॉडल Chandigarh News Updates

एआई सिस्टम एलारा: तार के चपेट में आते ही कट जाएगी बिजली, इंदौर के इंजीनियरिंग छात्रों ने बनाया मॉडल Chandigarh News Updates

गुरुग्राम: दो युवकों का अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

गुरुग्राम: दो युवकों का अपहरण करके पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News