{“_id”:”69132c3f1d5a0f49530619e7″,”slug”:”video-maldives-delegation-took-information-about-smart-city-projects-in-gurugram-2025-11-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: मालदीव का प्रतिनिधिमंडल साइबर सिटी की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से हुआ रूबरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मालदीव गणराज्य के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का दौरा कर स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। यह दौरा भारत सरकार के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (एनसीजीजी)की ओर से मालदीव के मंत्रियों और अधिकारियों के लिए आयोजित स्मार्ट सिटी मिशन पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण भाग है। जीएमडीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को प्राधिकरण की कार्यप्रणाली, संगठनात्मक ढांचे और गुरुग्राम को एक आधुनिक, सुनियोजित एवं प्रौद्योगिकी-संचालित स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए की जा रही प्रमुख पहलों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेण्टर (आईसीसीसी) का भ्रमण कराया गया, जहां उन्हें दिखाया गया कि किस प्रकार जीएमडीए द्वारा अपनाई गई स्मार्ट प्रौद्योगिकी और वास्तविक समय डेटा प्रणालियों का उपयोग यातायात प्रवाह को बेहतर बनाने, जन सुरक्षा को बढ़ाने और व्यापक जनहित में नागरिक सेवाओं की कुशल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, मालदीव के अधिकारियों ने बेहरामपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का भी दौरा किया।
[ad_2]
गुरुग्राम: मालदीव का प्रतिनिधिमंडल साइबर सिटी की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से हुआ रूबरू