{“_id”:”6944f342c1e2f31ea6095076″,”slug”:”security-guards-vandalized-a-car-at-cyber-park-in-sector-31-gurugram-2025-12-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: मर्सिडीज सवार कपल से कहासुनी, लाठी-डंडे चले, सुरक्षाकर्मियो ने गाड़ी में की तोड़फोड़; वीडियो वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 19 Dec 2025 12:19 PM IST
मर्सिडीज कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। वे एक्जिट गेट से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, क्योंकि पार्किंग नियमों के तहत रॉन्ग साइड से प्रवेश वर्जित है। इससे नाराज युवक ने गार्ड के साथ बहस शुरू कर दी।
कैमरे में कैद हुई घटना – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
गुरुग्राम के सेक्टर 31 स्थित साइबर पार्क में गुरुवार देर रात मर्सिडीज कार सवार कपल और सुरक्षाकर्मियों के बीच झगड़ा हो गया। झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों से मारपीट हुई, लाठी-डंडे चले और अंत में सुरक्षाकर्मियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड सुरक्षाकर्मी कार को तोड़ते नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
[ad_2]
गुरुग्राम: मर्सिडीज सवार कपल से कहासुनी, लाठी-डंडे चले, सुरक्षाकर्मियो ने गाड़ी में की तोड़फोड़; वीडियो वायरल