[ad_1]
चंडीगढ़ में हाई परचेज कमेटी की बैठक लेते हुए सीएम नायब सैनी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम स्थित बसई वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए हैं। यह कदम टेंडर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बाद उठाया गया।
.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना में नियमों की जानबूझकर अनदेखी की गई, जिससे राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान हुआ और जनता को समय पर लाभ नहीं मिल पाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
नायब सैनी ने दोहराया कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और जवाबदेह शासन देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, श्याम सिंह राणा, रणबीर गंगवा और राज्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे।
851 करोड़ के ठेकों और खरीद को मिली मंजूरी हरियाणा सरकार की बैठक में करीब 851 करोड़ रुपए के ठेकों और खरीद से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। निविदाकारों के साथ हुई बातचीत में लगभग 28 करोड़ रुपए की बचत भी हुई।
बैठक में कमेटियों ने 133 करोड़ रुपए के कार्यों को मंजूरी दी, जिनमें UHBVN और DHBVN में 16, 20, 25, 63 और 100 KVA क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत शामिल है।
इसके अलावा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड और HSWC के लिए 18,353 काले पॉलिथीन कवर की खरीद के लिए वार्षिक दर अनुबंध को भी मंजूरी दी गई।
सड़क निर्माण का बजट मंजूर हरियाणा सरकार की बैठक में 178 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली प्रमुख सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इनमें हांसी-तोशाम रोड (SH-12) का चार लेन निर्माण और सुदृढ़ीकरण (14.13 करोड़), तोशाम-भिवानी रोड की विशेष मरम्मत व चौड़ीकरण, रोहतक-खरखौदा-दिल्ली बॉर्डर रोड का सुदृढ़ीकरण, रेवाड़ी-दादरी रोड (बेरली कलां से कोसली तक), गोहाना-लखन मजरा-मेहम-भिवानी रोड और फतेहाबाद जिले की सुरेवाला चौक–उकलाना रोड शामिल हैं।
इन कार्यों पर लगभग 103.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे। कैथल जिले में भी कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इनमें कुंजपुरा-करनाल-कैथल-खन्नौरी रोड (SH-8) का सुदृढ़ीकरण, करनाल-कैथल रोड की विशेष मरम्मत, कोंड-मूनक-सलवान-असंध रोड का सुदृढ़ीकरण और करनाल-रांबा-इंद्री-लाडवा रोड के हिस्से पर इंटरलॉकिंग पावर ब्लॉक्स का काम शामिल है।
इन पर लगभग 75.49 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुल मिलाकर, सड़क निर्माण और सुधार परियोजनाओं पर 253 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया।
अन्य स्वीकृत परियोजनाएं बैठक में 14 करोड़ रुपए की लागत से राणा डिस्ट्रीब्यूटरी (RD-74250 से RD-109250 तक) के रिमॉडलिंग कार्य को भी मंजूरी दी गई। इसके अलावा, 132/11 KVA क्षमता के ट्रांसफॉर्मरों की 15.47 करोड़ रुपए की खरीद को भी हरी झंडी मिली।
[ad_2]
गुरुग्राम बसई वाटर प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर चार्जशीटेड: CM बोले-नियम जानबूझकर तोड़े, सरकार को नुकसान; 851 करोड़ के टेंडर को मंजूरी मिली – Panchkula News