{“_id”:”692320d0d515af7e2b0f8ed1″,”slug”:”video-two-youths-died-after-canter-collided-with-bike-in-gurugram-2025-11-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो युवकों की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम आईएमटी मानेसर में शनिवार की देर शाम करीब 7:10 बजे तेज रफ्तार कैंटर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में मामा-बुआ के लड़के थे। हादसे की सूचना मिलते ही आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान औरैया (उत्तर प्रदेश) के पुरवा नया गांव निवासी अंकुश पाल (25) और इटावा (उत्तर प्रदेश) के वीना गांव निवासी विकास बाबू (20) के रूप में हुई है। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि अंकुश पाल कई साल पहले गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। कंपनी में गाड़ियों के पार्ट बनाए जाते हैं। कुछ समय पहले ही अंकुश पाल ने अपनी बुआ के लड़के विकास को भी कंपनी में नौकरी लगवा दिया था। वे दोनों भाई नाहरपुर गांव में किराये पर रहते थे और दोनों की कंपनी में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक शिफ्ट होती थी।
[ad_2]
गुरुग्राम: तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, दो युवकों की मौत