{“_id”:”690a1d59174d5cc3590a62b9″,”slug”:”video-gurugram-police-action-against-four-accused-including-minor-in-dog-murder-case-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: डंडों से पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम न्यू कॉलोनी थाने की पुलिस ने गली में सोए हुए कुत्ते की डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने मामले एक नाबालिग सहित चार आरोपी मंगलवार को काबू किए हैं। आरोपियों की पहचान नई बस्ती निवासी कुलभूषण (44 वर्ष), देव कुमार (18 वर्ष) व हिमांशु (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी कुलभूषण गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करता है। सभी आरोपी एक ही परिवार से हैं। आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उस कुत्ते ने आरोपी कुलभूषण को काट लिया था। जिस कारण आरोपी ने अपने बेटे देव कुमार व आरोपी हिमांशु व एक नाबालिग लड़के के साथ मिलकर पत्थर, डंडों से कुत्ते को हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया। कुत्ते को मारकर उसके शव को कूड़े में फेंक दिया था।
[ad_2]
गुरुग्राम: डंडों से पीट-पीटकर कुत्ते की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को पकड़ा