{“_id”:”690a267a33aae06662060c5e”,”slug”:”video-flower-plants-will-planted-in-three-parks-of-gurugram-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: जीएमडीए के तीनों पार्क फूलों की खुशबू से महकेंगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के लेजर वैली पार्क सेक्टर- 29, जैव विविधता पार्क सेक्टर 52 ए और सेक्टर-22 पार्क फूलों की खुशबू से महकेंगे। जीएमडीए तीनों पार्काें में विभिन्न प्रकार के खुशबूदार फूलों के पौधे लगाने जा रहा है, जिससे सर्दियों में लोगों को पार्क कुछ अलग अहसास हो। जीएमडीए महाराणा प्रताप स्वर्ण जयंती पार्क (लेजर वैली) सेक्टर- 29, जैव विविधता पार्क सेक्टर 52 ए और ताऊ देवीलाल पार्क सेक्टर-22 में हरियाली बढ़ाने के साथ गुलाब समेत अन्य प्रकार के फूल वाले पौधों को तैयार करने जा रहा है। इसमें लेजर वैली पार्क में करीब बीस हजार विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं। योजना के अनुसार इसमें मोगरा, मधुकामिनी, गंधराज, गुलाब, रातरानी, पारिजात (हरसिंगार), चमेली, जूही, रजनीगंधा, चंपा और गेंदे समेत अन्य प्रकार के पौधे लगाए जाने हैं। इस पार्क में बच्चों के खेलने का क्षेत्र, जॉगिंग और चलने के लिए ट्रैक, एक ओपन-एयर थिएटर और एक कैफे भी है। शाम के समय संगीतमय फव्वारे का शो भी होता है।
[ad_2]
गुरुग्राम: जीएमडीए के तीनों पार्क फूलों की खुशबू से महकेंगे