{“_id”:”690773e60fc98500fd0e83af”,”slug”:”video-massive-fire-broke-out-in-shop-while-filling-gas-in-cylinder-in-gurugram-2025-11-02″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में गैस सिलेंडर रिफिलिंग दुकान में लगी आग, धमाके से फैली दहशत”,”category”:{“title”:”City and States Archives”,”title_hn”:”शहर और राज्य आर्काइव”,”slug”:”city-and-states-archives”}}
गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार फेज-दो में रविवार रात को शिवमंदिर गली में सिलेंडर में गैस भरने वाली दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने में जुटी है। हालांकि अभी इस मामले में किसी व्यक्ति की चपेट में आने की बात सामने नहीं आई है। श्रवण कुमार जैसवाल ने बताया कि रात करीब पौने आठ बजे अचानक से धमाके की आवाज आई थी। मौके पर जाकर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी। उस दुकान में सिलेंडर में गैस भरने का काम किया जाता तो पड़ोसियों में भी डर का माहौल बन गया है।
[ad_2]
गुरुग्राम के लक्ष्मण विहार में गैस सिलेंडर रिफिलिंग दुकान में लगी आग, धमाके से फैली दहशत