in

गुरुग्राम की 3 बहनें ताइक्वांडो में इंटरनेशनल मेडलिस्ट: एशिया-इंडिया रिकॉर्ड में नाम दर्ज, उद्योग मंत्री ने किया सम्मान, हरियाणा सरकार दे रही पूरा समर्थन – gurugram News Today Sports News

गुरुग्राम की 3 बहनें ताइक्वांडो में इंटरनेशनल मेडलिस्ट:  एशिया-इंडिया रिकॉर्ड में नाम दर्ज, उद्योग मंत्री ने किया सम्मान, हरियाणा सरकार दे रही पूरा समर्थन – gurugram News Today Sports News

[ad_1]

गुरुग्राम की अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी तीन बहनें अपने मेडल के साथ।

गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, रीतू यादव और प्रिया यादव को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने सम्मानित किया। ये बहनें वजीराबाद गांव की रहने वाली हैं और हाल ही में उनका नाम एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कि

.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि तीनों बहनें अपनी मेहनत, लगन और जज्बे के बल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। उन्होंने बताया कि ये केवल खिलाड़ी नहीं बल्कि सपने हैं, जिन्हें हरियाणा के लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ देख रहे हैं।

गुरुग्राम की अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी तीनों बहनों को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह।

हरियाणा सरकार खेल प्रतिभाओं को संवार रही उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने खेल प्रतिभाओं को हर स्तर पर निखारने और सहयोग देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

इसी वजह से हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में मॉडल के रूप में मानी जाती है। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहायता दे रही है, लेकिन बड़े सपनों को साकार करने में समाज की भूमिका सबसे अहम है।

उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, विदेश यात्राएं, उपकरण, पोषण और प्रतियोगिताओं में भागीदारी जैसी गतिविधियों के लिए बड़े आर्थिक संसाधनों की जरूरत होती है।

ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनें।

ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनें।

बेटियों को आर्थिक प्रोत्साहन देने का आह्वान राव नरबीर सिंह ने औद्योगिक घरानों, व्यापारिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और आमजन से कहा कि वे इन बेटियों की ताकत बनें। आर्थिक प्रोत्साहन और सहयोग के माध्यम से वे इन खेल प्रतिभाओं के संघर्ष में साझेदार बन सकते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल तीन बेटियों की मदद नहीं होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को संदेश जाएगा कि समाज अपनी बेटियों के सपनों को उड़ान देने में पीछे नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब ये बेटियां ओलिंपिक और विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्णिम उपलब्धियां हासिल करेंगी, तो उन सभी लोगों को गर्व महसूस होगा, जिन्होंने उनका साथ दिया।

गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनों ने एशिया और इंडिया रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है।

गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनों ने एशिया और इंडिया रिकार्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाया है।

एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज इनके पिता जितेंद्र यादव ने बताया कि तीनों बहनों ने इतिहास रचते हुए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। खेलों के इतिहास में पहली बार हुआ है कि तीन सगी बहनों ने किसी देश का प्रतिनिधित्व किया हो और एक साथ पदक जीता हो।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बेटियों की यह उपलब्धि न केवल गुरुग्राम और हरियाणा, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनों ने 50 से ज्यादा मेडल जीते हैं।

गुरुग्राम के वजीराबाद की रहने वाली तीनों यादव बहनों ने 50 से ज्यादा मेडल जीते हैं।

तीनों बहनों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियां गीता यादव: जितेंद्र यादव ने बताया कि गीता यादव डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप 2025 (ऑस्ट्रेलिया), ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (जर्मनी) में पदक विजेता। 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन (सिल्वर), प्रेसिडेंट कप व ओशिनिया ओपन (गोल्ड)। 2022 में स्वीडिश ओपन और यूरोपियन कप में भी मेडल। साउथ एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीता।

रीतू यादव: डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप 2025 और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (ब्रॉन्ज)। 2023 में प्रेसिडेंट कप और ओशिनिया ओपन (गोल्ड), ऑस्ट्रेलियन ओपन (सिल्वर)। 2022 में स्वीडिश ओपन और यूरोपियन कप में मेडल।

प्रिया यादव: प्रिया ने डब्ल्यूटी प्रेसिडेंट कप 2025 और ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 (ब्रॉन्ज)। 2023 में प्रेसिडेंट कप व ओशिनिया ओपन (गोल्ड), ऑस्ट्रेलियन ओपन (सिल्वर)। 2022 में मून डे संग पीस कप (दक्षिण कोरिया) में ब्रॉन्ज तथा स्वीडिश और यूरोपियन कप में भी पदक जीता है।

[ad_2]
गुरुग्राम की 3 बहनें ताइक्वांडो में इंटरनेशनल मेडलिस्ट: एशिया-इंडिया रिकॉर्ड में नाम दर्ज, उद्योग मंत्री ने किया सम्मान, हरियाणा सरकार दे रही पूरा समर्थन – gurugram News

क्या एशिया कप में अब भी रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, कौन लेता है ये फैसला? क्या है नियम Today Sports News

क्या एशिया कप में अब भी रद्द हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, कौन लेता है ये फैसला? क्या है नियम Today Sports News

Downton Abbey: The Grand Finale movie review A loving farewell to the Crawleys Latest Entertainment News

Downton Abbey: The Grand Finale movie review A loving farewell to the Crawleys Latest Entertainment News