in

गुरुग्राम: ऑनलाइन शापिंग से मिली लोकेशन से धरा गया दुष्कर्म का आरोपी, शादी का झांसा देकर की थी हैवानियत Latest Haryana News

गुरुग्राम: ऑनलाइन शापिंग से मिली लोकेशन से धरा गया दुष्कर्म का आरोपी, शादी का झांसा देकर की थी हैवानियत  Latest Haryana News

[ad_1]

शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के आरोपी को ईस्ट जोन महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया। जहां पर अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। आरोपी पुलिस को चकमा देकर अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहा था। महिला थाना प्रभारी की टीम ने ऑन लाइन शॉपिंग के दौरान मिले लोकेशन के बाद उसे दबोचा है।

पुलिस के अनुसार, कमिश्नरेट के ईस्ट जोन में रहने वाला अनुराग निजी दवा कंपनी में एमआर के रूप में काम करता था। जहां पर उसकी दोस्ती साथ काम करने वाली युवती से हो गई। दोना साथ में रहने लगे। शादी का झांसा देकर आरोपी युवती से दुष्कर्म करता रहा। साथ ही उसके बैंक खाते से अलग-अलग समय में करीब 15 लाख रुपये ठग लिया। बाद में आरोपी किसी अन्य युवती के संपर्क में आ गया। जिसके बाद दो माह पहले सेक्टर 51 महिला थाना पुलिस ने आरोपी अनुराग निवासी उत्तम नगर दिल्ली के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

परिवार वालों ने कर रखा था बेदखल

सेक्टर 51 महिला थाना पुलिस ने जब दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की तो परिवार वालों ने बताया कि उसे बेदखल कर रखा है। जिसके चलते वह घर नहीं आता-जाता है। उसका चाल-चलन ठीक नहीं था। इस कारण से परिवार वालों ने उससे नाता तोड़ रखा है।

रात भर घर के सामने बैठी रही पुलिस सुबह बेड के भीतर मिला आरोपी

गुरुग्राम सेक्टर 51 महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुमन रात में गश्त पर थी। उनको सूचना मिलती है कि दुष्कर्म का आरोपी अनुराग के मोबाइल से ऑन लाइन शॉपिंग की गई है। जिसके चलते सामान उसके उत्तम नगर वाले घर पर जा रहा है। गुरुग्राम से महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। इस बात की सूचना दिल्ली पुलिस के पास भी दी गई थी। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद महिला थाना पुलिस रात भर दरवाजे के पास बैठी रही। जब सुबह परिवार के लोगों ने दरवाजा खोलकर अगल-बगल देखा तो उसके बाद घर में पुलिस टीम गई। घर की तलाशी के बाद बेड के भीतर आरोपी को दबोचा गया।

सेक्टर 51 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे एक दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। आरोपी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है। – डॉ. अर्पित जैन, डीसीपी मुख्यालय, गुरुग्राम।

[ad_2]
गुरुग्राम: ऑनलाइन शापिंग से मिली लोकेशन से धरा गया दुष्कर्म का आरोपी, शादी का झांसा देकर की थी हैवानियत

North Korean leader Kim hails troops returning from Russia mission, State media says Today World News

North Korean leader Kim hails troops returning from Russia mission, State media says Today World News

मस्क की स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर सेट हुई:  कंपनी ने ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर तय की, 2026 में IPO लाने का प्लान भी कंफर्म किया Business News & Hub

मस्क की स्पेसएक्स की वैल्यूएशन 800 बिलियन डॉलर सेट हुई: कंपनी ने ऑफरिंग में शेयर प्राइस 421 डॉलर तय की, 2026 में IPO लाने का प्लान भी कंफर्म किया Business News & Hub