in

गुरुग्राम ईडी की पंजाब में बड़ी कार्रवाई: लुधियाना-मोहाली सहित अन्य जिलों में 85 एकड़ जमीन जब्त, अवैध खनन और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला – Mohali News Chandigarh News Updates

गुरुग्राम ईडी की पंजाब में बड़ी कार्रवाई:  लुधियाना-मोहाली सहित अन्य जिलों में 85 एकड़ जमीन जब्त, अवैध खनन और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरुग्राम ईडी द्वारा ये कार्रवाई की गई है। (फाइल फोटो)

गुरुग्राम प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध सिंडिकेट खनन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब में 44 अचल संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें 85 एकड़ से अधिक किसानी जमीन शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है।

.

गुरुग्राम ईडी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ये संपत्तियां लुधियाना, रूपनगर, एसएएस नगर, शहीद भगत सिंह नगर और पंजाब के अन्य जिलों में स्थित हैं। जिन लोगों की संपत्तियां अटैच की गई हैं, उनमें कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़, पुनीत सिंह मक्कड़ और उनकी व्यावसायिक कंपनियां शामिल हैं।

यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। ईडी ने बताया कि मक्कड़ परिवार और उनकी कंपनियां अवैध खनन के जरिए बड़े पैमाने पर धन इकट्ठा करने और उसे विभिन्न अचल संपत्तियों में निवेश करने में शामिल पाई गईं। इन संपत्तियों को अब जब्त कर लिया गया है, ताकि आगे की जांच में इन्हें इस्तेमाल किया जा सके।

अब तक मामले में 152 करोड़ की संपत्ति अटैच हुई

ईडी ने यह भी बताया कि इस मामले में अब तक कुल 152 करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। एजेंसी का कहना है कि अवैध खनन से जुड़े ऐसे नेटवर्क न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सरकार को होने वाले राजस्व का भी भारी नुकसान करते हैं।

ईडी की इस कार्रवाई को पंजाब में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है। फिलहाल जांच एजेंसी इस मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी गहराई से पड़ताल कर रही है।

[ad_2]
गुरुग्राम ईडी की पंजाब में बड़ी कार्रवाई: लुधियाना-मोहाली सहित अन्य जिलों में 85 एकड़ जमीन जब्त, अवैध खनन और मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़ा मामला – Mohali News

GST overhaul: Nirmala Sitharaman writes to State Finance Ministers, thanks them Business News & Hub

GST overhaul: Nirmala Sitharaman writes to State Finance Ministers, thanks them Business News & Hub

South Korea vows support to Koreans arrested in U.S. immigration raid Today World News

South Korea vows support to Koreans arrested in U.S. immigration raid Today World News