{“_id”:”68f8ffa7b15605f8c503ae13″,”slug”:”video-dead-body-of-youth-found-near-footpath-on-outer-road-at-imt-manesar-in-gurugram-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर में आउटर रोड पर फुटपाथ के पास मिला युवक का शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर थाना क्षेत्र में आउटर रोड पर फुटपाथ के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। युवक के सिर में भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। प्रारंभित जांच में सामने आया है कि युवक के सिर व चेहरे पर गहरी चोटें लगने के कारण उसकी मौत हुई है। मृत युवक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
बुधवार की सुबह करीब आठ बजे आईएमटी मानेसर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-7 में प्लॉट नंबर-139 के सामने खून से लथपथ एक युवक पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो एक युवक का शव पड़ा हुआ है और पास ही नाले के ऊपर खून भी बिखरा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रात के समय युवक के सिर व चेहरे से किसी भारी वस्तु से वार करके उसकी हत्या की गई है। पास ही युवक की चमड़े की चप्पल भी रखी हुई थीं।
[ad_2]
गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर में आउटर रोड पर फुटपाथ के पास मिला युवक का शव