in

गुरदास मान के भाई की चंडीगढ़ में हुई अंतिम अरदास: पंजाबी म्यूजिक और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल; बीमारी के चलते हुई मौत – Punjab News Chandigarh News Updates

गुरदास मान के भाई की चंडीगढ़ में हुई अंतिम अरदास:  पंजाबी म्यूजिक और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल; बीमारी के चलते हुई मौत – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरदास मान के भाई की अंतिम अरदास में पहुंचे कई नामी हस्तियां।

पंजाबी सिंगर एवं अभिनेता गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का 9 जून को देहांत हो गया था। आज 12 जून को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा साहिब में उनकी अंतिम अरदास आयोजित की गई।

.

इस मौके एक तरफ जहां गुरदास मान के पारिवारिक मेंबर और रिश्तेदार समेत कई सामाजिक हस्तियां शामिल हुई। वहीं, पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री जुड़े दिग्गज लोगों ने भी अपनी हाजिरी लगाई।

वाहेगुरु आप सबको तंदरुस्ती बख्शे

इस मौके गुरदास मान ने कहा कि जो आप मेरे छोटे भाई की अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंचे है। वाहेगुरु आप सब की उम्र लंबी करे। सबको तंदरुस्ती बख्शे। आखिर में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पंजाब फिल्म अभिनेता एवं डायरेक्टर गिप्पी ग्रेवाल, बब्बू मान, रनजीत बाबा, मलकीत रौनी, म्यूजिक डायरेक्टर जतिंदर शाह, हौबी धालीवाल, अमर नूरी, समेत कई हस्तियां पहुंची थी।

अंतिम अरदास समारोह में शामिल लोग श्रद्वांजलि देते हुए।

गिप्पी ग्रेवाल समेत कई कलाकार अंतिम अरदास में पहुंचेप्।

गिप्पी ग्रेवाल समेत कई कलाकार अंतिम अरदास में पहुंचेप्।

कैंसर से हारे जिंदगी का जंग गुरपंथ मान (68) का सोमवार को देहांत हो गया था। उनका 10 जून को चंडीगढ़ स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत कई हस्तियां और पारिवारिक सदस्य संस्कार में शामिल हुए थे।

वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने अपनी आखिरी सांस मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में सोमवार शाम 5 बजे ली। गुरपंथ के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा गुरनियाज और बेटी गुड्डू हैं। गुरनियाज और गुड्डू कनाडा में रहते हैं, जबकि गुरपंथ गिदड़बाहा में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। गुरदास और गुरपंथ दो ही भाई थे, और उनकी एक बहन भी हैं।

[ad_2]
गुरदास मान के भाई की चंडीगढ़ में हुई अंतिम अरदास: पंजाबी म्यूजिक और फिल्म जगत की हस्तियां शामिल; बीमारी के चलते हुई मौत – Punjab News

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों के डूबा दिए 6 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub

शेयर बाजार में हाहाकार, ग्लोबल टेंशन ने निवेशकों के डूबा दिए 6 लाख करोड़ रुपये Business News & Hub

UTT 2025 | Sreeja finds a purple patch in Jaipur’s pink Today Sports News

UTT 2025 | Sreeja finds a purple patch in Jaipur’s pink Today Sports News