in

गुरदास मान के भाई का आज चंडीगढ़ में संस्कार: मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस, कुछ समय से चल रहे थे बीमार – Punjab News Chandigarh News Updates

गुरदास मान के भाई का आज चंडीगढ़ में संस्कार:  मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस, कुछ समय से चल रहे थे बीमार – Punjab News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान उनके साथ फोटो में है। जिनका कल मोहाली में देहांत हो गया था।

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान (68) का सोमवार को देहांत हो गया था। उनका आज 10 जून को अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में होगा। इस मौके पारिवारिक मेंबर और इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आखिर

.

कुछ दिनों से तबीयत चल रही थी

उनके रिश्तेदारों के मुताबिक गुरपंथ का गिद्दड़बाहा में ही कारोबार था। उनकी हालत में कुछ दिन पहले सुधार हुआ था। इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी मिली थी। कुछ दिन उन्होंने घर में ही गुजारे। इसके बाद आज उनकी तबीयत फिर से बिगड़ी। उन्हें फौरन अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

गुरपंथ के परिवार में उनकी पत्नी, बेटा गुरनियाज और बेटी गुड्डू हैं। गुरनियाज और गुड्डू कनाडा में रह रहे हैं। जबकि गुरपंथ गिदड़बाहा में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। गुरदास और गुरपंथ दो ही भाई थे, और उनकी एक बहन भी है। परिवार के करीबी एडवोकेट गुरमीत मान ने बताया है कि गुरपंथ के निधन की सूचना उनके बच्चों को दे दी गई है। इन दिनों गुरपंथ का बेटा तो घर ही आया हुआ है, जबकि उनकी बेटी करीब 10 पहले ही कनाडा लौटी है। उसे जानकारी दे दी गई है।

गुरदास मान और उनके छोटे भाई एक साथ। (फाइल फोटो)

1990 तक इकट्‌ठे करते थे काम

गुरमीत बताते हैं कि गुरपंथ, गुरदास मान से छोटे थे। साल 1990 तक वह गुरदास मान के साथ ही काम करते थे। वह मेंडोलिन बजाते थे, लेकिन 1990 के बाद उन्होंने गिदड़बाहा में अपनी दुकान कर ली थी। इसके अलावा वह खेतीबाड़ी भी करते थे। उनका व्यवहार काफी अच्छा था।

[ad_2]
गुरदास मान के भाई का आज चंडीगढ़ में संस्कार: मोहाली के अस्पताल में ली आखिरी सांस, कुछ समय से चल रहे थे बीमार – Punjab News

नवजोत सिद्धू बोले- बिग बॉस को मैंने TRP दिलाई:  कपिल शर्मा को इंडिपेंडेंट शो मेरी वजह से मिला, सियासत-साजिश के चलते छोड़ना पड़ा – Amritsar News Chandigarh News Updates

नवजोत सिद्धू बोले- बिग बॉस को मैंने TRP दिलाई: कपिल शर्मा को इंडिपेंडेंट शो मेरी वजह से मिला, सियासत-साजिश के चलते छोड़ना पड़ा – Amritsar News Chandigarh News Updates

U.S. State Department cable says agency using AI to help staff job panels Today World News

U.S. State Department cable says agency using AI to help staff job panels Today World News