in

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News

गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड Latest Haryana News

[ad_1]

महिला पुलिस थाने के बाहर 25 नवंबर को हुए विस्फोटक हमले के मामले में एसआईटी ने आरोपियोंं को ग्रेनेड देने के आरोपी गली बजाज पैलेस वाली तरनतारन रोड अमृतसर (पंजाब) निवासी गुरजंट सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसआईटी की टीम आरोपी गुरजंट सिंह को गिरफ्तार कर सिरसा पहुंची। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआईटी की पूछताछ में गुरजंट सिंह ने खुलासा किया है कि उसने पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी व उसके राइट हैंड सोहेल के कहने पर सिरसा के गांव खारिया निवासी धीरज व विकास को अमृतसर में ग्रेनेड दिया था। गुरजंट सिंह ने यह भी खुलासा किया है कि डॉन शहजाद भट्टी ने उसे ग्रेनेड देने के लिए पट्टी तरनतारन निवासी राजबीर को बोला था। राजबीर ने उसे व्हाट्सएप कॉल की थी। उसने कहा कि भट्टी भाई की कॉल आई थी, उन्होंने तुम्हें सामान देने को कहा है। इसके बाद राजबीर ने उसे दो ग्रेनेड देकर गया। संवाद

कपड़े में लपेट धीरज व विकास को दिए दो ग्रेनेड

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्त में आए आरोपी ने स्वीकार किया है कि 18 नवंबर को वह स्विफ्ट कार में आरोपी धीरज, विकास, विक्की, सुशील व संदीप को लुधियाना से अमृतसर लेकर आया था। यहां गुरजंट ने उनके ठहरने से लेकर खाने-पीने का प्रबंध करके दिया। 22 नवंबर को उसने धीरज व विकास को दो ग्रेनेड कपड़े में लपेट कर दिए। पुलिस रिमांड के दौरान एसआईटी आरोपी से स्विफ्ट कार, बाइक व उसके मोबाइल की बरामदगी करेगी। इसके अलावा उसे अमृतसर ले जाकर निशानदेही कराई जाएगी।

फरीदाबाद का शमशुल कमर कर रहा था धीरज ऑनलाइन पेमेंट

इस मामले में यह भी खुलासा हुआ है कि शमशुल कमर उर्फ सम्सू नामक शख्स आरोपी धीरज को ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था। उसने गुरुग्राम निवासी सिजान उर्फ गाजी के कहने पर कई बार धीरज को ऑनलाइन पेमेंट की। 22 नवंबर 2025 को शमशुल ने दो हजार रुपये धीरज के अकाउंट में डाले थे। बताया जाता है कि शमशुल कमर मूलरूप से फरीदाबाद का रहने वाला है और काफी समय से पंजाब में रह रहा है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापा मारा, लेकिन वह अभी तक गिरफ्त में नहीं आया।

ये है पूरा मामला

25 नवंबर की रात करीब सवा 10 बजे महिला थाने के बाहर हमला हुआ था। देर रात को हमले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद सिरसा पुलिस हरकत में आई। अगले दिन पुलिस ने हमले में शामिल चार युवकों को गांव खारियां व एक युवक को सिरसा शहर से गिरफ्तार कर लिया। रिमांड अवधि में पुलिस ने आरोपियों से निशानदेही कराई और आरोपी धीरज से विस्फोट का पिन बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में छठे आरोपी सिजान उर्फ गाजी को भी गिरफ्तार किया। उक्त आरोपी अब सिरसा जेल भेजे जा चुके हैं।

[ad_2]
गुरजंट ने किया खुलासा: शहजाद भट्टी व सोहेल के कहने पर धीरज व विकास को दिया था ग्रेनेड, 8 दिन के पुलिस रिमांड

रोहित धनखड़ हत्याकांड: आईजी समरदीप ने परिजनों से की मुलाकात, गांव के लोग बोले- गरीब के बेटे को नहीं मिल रहा इंसाफ  Latest Haryana News

रोहित धनखड़ हत्याकांड: आईजी समरदीप ने परिजनों से की मुलाकात, गांव के लोग बोले- गरीब के बेटे को नहीं मिल रहा इंसाफ Latest Haryana News

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा  Latest Haryana News

Gurugram: गाय को नॉन-वेज खिलाने वाले युवक के साथ मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, फिर जमानत पर छोड़ा Latest Haryana News