in

‘गुत्थी’ ने श्री श्री रविशंकर से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी Latest Entertainment News

‘गुत्थी’ ने श्री श्री रविशंकर से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी Latest Entertainment News

[ad_1]

Sunil Grover Kapil Sharma:कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को कॉमेडी शो में दर्शक देखना खूब पसंद करते हैं. इन दोनों कॉमेडियन की दोस्ती और लड़ाई से हर कोई वाकिफ है.  साल 2017 में एक फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी. लड़ाई के बाद दोनों ने 6 साल तक बात नहीं की थी. लेकिन इसके बाद कपिल-सुनील ने आपस में बात कर ली और साथ में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो में नजर भी आए. 

‘गुत्थी’ ने श्री श्री रविशंकर से पूछ लिया ऐसा सवाल

अब कपिल और सुनील के बीच सबकुछ ठीक है. लेकिन हाल ही में बेंगलुरु में श्री श्री रविशंकर के आश्रम की आध्यात्मिक यात्रा में गए कपिल और सुनील का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सुनील ने गुरुदेव के साथ बातचीत करते हुए सवाल पूछा कि, आपसे मुझे एक बात पूछनी थी. जब दो दोस्त, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और उनमें झगड़ा हो जाता है, तो उनके बीच में 6 साल का गैप ना आए या ऐसी स्थिति से कैसे बच सकते हैं? दोबारा लड़ाई हो ते फिर वो जल्दी-जल्दी सुलझ जाए. 


सुनील के इस सवाल को सुनकर कपिल शर्मा और श्री श्री रविशंकर भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाते हैं. सुनील के इस सवाल का जवाब देते हुए गुरुदेव ने कहा कि, ‘संघर्ष प्यार का हिस्सा है. प्यार किसी से और करो और लड़ाई किसी और से ऐसा नहीं होता है. आप जिससे प्यार करते है उससे लड़ाई भी करते है. इसीलिए आपको प्यार और लड़ाई दोनों के लिए एक साथ रहने की जरूरत है. लड़ाई के लिए भी साथ रहना पड़ता है और प्यार के लिए भी साथ रहना पड़ता है.’ 


कपिल और सुनील के पैचअप से फैंस भी शुक्र मनाते हैं कि उनके फेवरेट कॉमेडियन के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. हालांकि कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया से फ्लाइट में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच लड़ाई हो गई थी. जिससे इनकी दोस्ती में दरार आ गई थी. इतना ही नहीं कपिल पर शराब के नशे में मारपीट का भी आरोप लगा था. इस लड़ाई के बाद सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ भी छोड़ दिया था. इस शो में सुनील को गुत्थी के रोल में काफी पसंद किया गया था. 

 

यह भी पढ़ें:  अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने इस वजह से की थी जल्दी शादी, केबीसी में बिग बी ने कर दिया खुलासा



[ad_2]
‘गुत्थी’ ने श्री श्री रविशंकर से पूछ लिया ऐसा सवाल, कपिल शर्मा की छूटी हंसी

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, बिहार समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट  – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, बिहार समेत इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट – India TV Hindi Politics & News

हरियाणा के CRPF इंस्पेक्टर जम्मू में शहीद:  आतंकियों के हमले में जान गई, DSP प्रमोट होने वाले थे, आज पैतृक गांव में अंतिम संस्कार – Jind News Latest Haryana News

हरियाणा के CRPF इंस्पेक्टर जम्मू में शहीद: आतंकियों के हमले में जान गई, DSP प्रमोट होने वाले थे, आज पैतृक गांव में अंतिम संस्कार – Jind News Latest Haryana News